Loan on Aadhaar: क्या आपके आधार से लिया गया है फर्जी लोन? मोबाइल से तुरंत जांचें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Loan on Aadhaar: डिजिटल सुविधाओं के इस दौर में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है. बैंकिंग से लेकर मोबाइल कनेक्शन और सरकारी सेवाओं तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन जितनी तेजी से आधार का इस्तेमाल बढ़ा है उतनी ही तेजी से इसके दुरुपयोग के मामले भी सामने आ रहे हैं. कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बिना कुछ किए अचानक बैंक से रिकवरी कॉल आने लगती है या फिर पता चलता है कि उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है. बाद में मालूम पड़ता है कि उनके नाम पर कोई फर्जी लोन चल रहा था. अच्छी बात यह है कि थोड़ी सी सतर्कता से आप समय रहते सच्चाई जान सकते हैं और खुद को बड़े नुकसान से बचा सकते हैं.
कोरबा – पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस
आधार कार्ड आज लगभग हर वित्तीय सेवा से जुड़ा हुआ है. अगर किसी ने कभी किसी अनजान जगह पर आधार की कॉपी दी हो या बिना सोचे-समझे अपनी डिटेल्स शेयर कर दी हों तो ठग इसका फायदा उठा सकते हैं. ऐसे मामलों में अक्सर लोगों को तब पता चलता है जब बैंक की तरफ से नोटिस आता है या लोन चुकाने के लिए फोन किए जाते हैं. कई बार तो क्रेडिट स्कोर गिरने के बाद ही सच्चाई सामने आती है. यही वजह है कि अब हर व्यक्ति के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह समय-समय पर अपने नाम से जुड़े लोन की जानकारी खुद चेक करता रहे.
अपने नाम पर कोई लोन चल रहा है या नहीं, यह जानने का सबसे भरोसेमंद तरीका क्रेडिट रिपोर्ट है. CIBIL, Experian या Equifax जैसी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी रिपोर्ट मुफ्त में देख सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी जानकारी भरनी होती है, जिसके बाद आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री सामने आ जाती है. इसमें अब तक लिए गए सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स होती हैं. अगर इस लिस्ट में कोई ऐसा लोन दिखाई दे, जिसे आपने कभी लिया ही नहीं तो समझ लीजिए कि मामला गंभीर हो सकता है.
आज कई बैंक और वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए लोन स्टेटस देखने की सुविधा देते हैं. यहां आधार नंबर के जरिए OTP वेरिफिकेशन करके यह पता लगाया जा सकता है कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन एक्टिव हैं. यह तरीका काफी आसान और तेज है. अगर जांच के दौरान कोई अनजान लोन दिखे तो बिना देर किए संबंधित बैंक या कंपनी से संपर्क करना बेहद जरूरी हो जाता है.
अगर आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट या बैंक रिकॉर्ड में कोई फर्जी लोन नजर आता है तो इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में सबसे पहले RBI के आधिकारिक पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम सेल में भी रिपोर्ट कराना जरूरी होता है. समय रहते की गई शिकायत से न सिर्फ आपका क्रेडिट रिकॉर्ड खराब होने से बच सकता है, बल्कि आगे होने वाले आर्थिक नुकसान को भी रोका जा सकता है.
रूद्राक्ष जागरण व प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन चांपा में 22 जनवरी को….
आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी को बिना जरूरत किसी के साथ साझा करना खतरे को न्योता देना है. हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट और ऐप पर ही अपनी डिटेल्स या OTP डालें. इसके अलावा समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करते रहें ताकि किसी भी गड़बड़ी का पता तुरंत चल सके. डिजिटल जमाने में थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े आर्थिक झटके से बचा सकती है.





