HealthLife Style

Lifestyle: 51 की उम्र में रहना है जॉन अब्राहम जैसे फिट एंड हॉट तो आज ही छोड़ दे इसे खाना और अपनाये यह Daily Routine

Lifestyle: 51 की उम्र में रहना है जॉन अब्राहम जैसे फिट एंड हॉट तो आज ही छोड़ दे इसे खाना और अपनाये यह Daily Routine

Lifestyle: 51 की उम्र में रहना है जॉन अब्राहम जैसे फिट एंड हॉट तो आज ही छोड़ दे इसे खाना और अपनाये यह Daily Routine बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं, जॉन अब्राहम. इनकी फिजिक का हर कोई दीवाना है. 51 साल की उम्र में भी जॉन यंग और फिट नजर आते हैं. ऐसे में जॉन के फैंस के बीच यह जानने की उत्सुकता रहती है कि उनकी लाइफस्टाइल क्या है, जो उन्हें इस उम्र में भी जवां बनाए रखे हुए है. ऐसे में आज हम हैंडसम हंक जॉन अब्राहम की फिटनेस सीक्रेट से पर्दा उठाने वाले हैं. तो देर किस बात की आइए जानते हैं.



दरअसल, हाल ही में जोया अख्तर की आगामी फिल्म ‘लक बाय चांस’ में जॉन अब्राहम के साथ काम कर रहे पाकिस्तानी-ब्रिटिश एक्टर एली खान ने जॉन की डिसप्लिंड लाइफस्टाइल की खूब तारीफ की है. एली ने डॉन न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि जॉन अपने रोल को लेकर बहुत प्रतिबद्ध हैं.

Lifestyle: 51 की उम्र में रहना है जॉन अब्राहम जैसे फिट एंड हॉट तो आज ही छोड़ दे इसे खाना और अपनाये यह Daily Routine 

यह भी पढ़े :-E-Shram Card Yojana 2024: सीधे इन किसानों के बैंक खाते में इस दिन आएंगे ई-श्रम कार्ड के हर महीने 1000 रुपये जाने योजना की जानकारी

वह एक संत की तरह जीवन जीते हैं. यही कारण है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सफल हैं. वहीं, एली की पत्नी चांदनी जो कि इंटरव्यू में उनके साथ मौजूद थीं, जॉन की फिटनेस को लेकर बताया कि पिछले 25 सालों से जॉन ने चीनी को हाथ तक नहीं लगाया है. अनुशासित डाइट के कारण ही 51 साल की उम्र में भी वह यंग और फिट नजर आते हैं.

कभी नहीं चखी शराब और सिग्रेट 

वहीं, एली खान ने बताया कि जब मैंने जॉन अब्राहम से पूछा कि तुम्हारे लिए जहर क्या है? उसने कहा मीठा. मैंने पूछा, शराब और सिगरेट? तो उनका जवाब था कभी चखा नहीं. एली आगे बताते हैं कि मैंने फिर पूछा यह शरीर मांस और प्रोटीन से बनाई है, तो उनका जवाब था वह शाकाहारी हैं.

Lifestyle: 51 की उम्र में रहना है जॉन अब्राहम जैसे फिट एंड हॉट तो आज ही छोड़ दे इसे खाना और अपनाये यह Daily Routine

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. inn24news.in इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *