
Chhattisgarh : वकील पर हमला… कोर्ट के सामने युवक का अपहरण
रायपुर : रायपुर कोर्ट के बाहर एक युवक के अपहरण का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवक को जबरन अपनी गाड़ी में खींचते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में युवक को दिनेश सरकार बताया जा रहा है।
” पत्रकारों ने पुलिस को दी शिकस्त “
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर कोर्ट का है। जहां चेक बाउंस मामले में दिनेश सरकार और अभिषेक बंछोर रायपुर कोर्ट आए हुए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी है। लेकिन उनके साथ आए लोग भी खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को जबरन गाड़ी पर बैठाया जा रहा है। इसके बाद, उन्होंने अचानक युवक को पकड़ लिया और उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
ब्रेकिंग – कोरबा आकाशीय बिजली की चपेट में आए 6 ग्रामीण
वीडियो में यह भी दिखाया गया कि इन लोगों ने पीड़ित के वकील को भी मारने की कोशिश की, जिससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, और अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।