कुसमुंडा पहुंचे एसपी जितेंद्र शुक्ला,मतदान केंद्र का किया निरीक्षण……
ओम गवेल - 9300194100

कोरबा – प्रदेश की 70 विधानसभा में आज 17 नवंबर को वोटिंग जारी है। कोरबा जिले में भी लगभग ९ लाख २० हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिले के कोरबा विधानसभा में मतदाताओ की संख्या लगभग २ लाख ५५ हजार हैं,वहीं कटघोरा में २ लाख २४ हजार,रामपुर में २ लाख २१ हजार और पाली तानाखार में २ लाख २८ हजार मतदाता हैं। सुबह से ही जिले के सभी बूथों में मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। कोरबा पुलिस अधिक्षक जितेंद्र शुक्ला आज दोपहर लगभग 12 बजे कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर प्राथमिक शाला पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान केंद्र का निरीक्षण कर मतदान ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शांति पूर्ण मतदान संपन्न करवाने आवश्यक निर्देश दिए। तकरीबन आधे घंटे निरीक्षण उपरांत वे अन्य मतदान केंद्रों की ओर प्रस्थान किए। इस दौरान दर्री सीएसपी राबिंशन गुड़िया,कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा मौजूद रहे। इधर कुसमुंडा क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने सोशल मीडिया पर मतदान करने के बाद अपनी फोटो अपलोड कर और लोगों को मतदान करने जागरूक किया।