KORBA NEWS : दुर्गा पंडाल में चोर सक्रिय, प्रसाद ले रही श्रद्धालु के गले से सोने का हार पार
कोरबा : जिले में चोरी की एक घटना सामने आई है. यहां एमपी नगर दुर्गा पंडाल में एक महिला के गले से सोने का हार गायब हो गया. बताया जा रहा है कि महिला प्रसाद ले रही थी. इसी दौरान अज्ञात चोर गले से हार ले उड़ा. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, पोड़ी बहार निवासी नंदनी साहू का परिवार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एमपी नगर दुर्गा पंडाल में दर्शन करने के लिए आया था. वहीं प्रसाद लेने के दौरान महिला के गले से सोने का हार गायब हो गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस और कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि दो से ढाई तोले का सोने का हार महिला पहनी हुई थी. प्रसाद लेने के दौरान हार अचानक गले से गायब हो गया. इसके बाद घटना की सूचना दुर्गा उत्सव समिति और पुलिस को दी ग