Korba News : छात्रावास में शिशु को जन्म देने का मामले, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर करता था दुष्कर्म
कोरबा में बांगो थाना अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा के बालिका छात्रावास में एक 11वीं की नाबालिग छात्रा ने नवजात शिशु को जन्म दिया था इसके बाद उसे छात्रावास के बाथरूम की खिड़की से बाहर फेंक दिया गया था मामला प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में नवजात शिशु को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर आगे है जहां उसका उपचार जारी है वहीं छात्रा का भी अस्पताल में उपचार जारी है।
इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने छात्रावास के प्रभारी को निलंबित कर जांच गठित की गई वहीं इसकी शिकायत बांगो थाना पुलिस से की गई।
इस पूरे मामले में पुलिस ने छात्र के परिजनों से पूछताछ की वही कार्यवाही करते हुए छात्र के प्रेमी को ही आरोपी बनाया गया है। जो शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया करता था। जहां इस घटना के बाद वह तेलंगाना मजदूरी करने भाग गया था छात्र की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी बांगो थाना अंतर्गत ग्राम घुमानीडांड निवासी 20 वर्षीय राम कुमार कमरो छात्र के साथ पहले दोस्ती किया फिर दोस्ती प्यार में बदला और दोनों एक दूसरे को जान ने पहचानने लगे इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया उसके बाद मजदूरी करने गांव से बाहर तेलंगाना चले गया।प्रेग्नेंट होने के बाद छात्रा ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी को भी शादी करने से इनकार करता रहा इसके बाद यह घटना सामने आई।