AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaNationalSECL NEWS

सायलो बैंकर बन जाने के बाद भी नहीं हुआ गांव का विस्थापन, आज काम बंद कराएंगे ग्रामीण

सतपाल सिंह

सायलो बैंकर बन जाने के बाद भी नहीं हुआ गांव का विस्थापन, आज काम बंद कराएंगे ग्रामीण..

कोरबा – एसईसीएल गेवरा प्रबंधन द्वारा एक पूरे गांव के गांव को बीच मझधार में छोड़कर गांव के चारों ओर विशालकाय सायलो बैंकर, रेल लाइन,सड़क, बेल्ट बैंकर बना दिया गया है। बैंकर बनने से पूर्व गांव को विस्थापित करने दिए गाए सारे आश्वासन धरे के धरे रह गए। केवल अधिकारी बदलते रहे आश्वाशन झूठा वही रहा। हम बात कर रहे हैं कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव ग्राम की। जहां आज 10 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन सायलो बैंकर को बंद करने पहुंचे हुए हैं। उनका कहना है कि हमारे पुनर्वास ग्राम मनगाँव (लक्ष्मण नगर) में एस.ई.सी.एल. गेवरा क्षेत्र के द्वारा (C.H.P.) साइलो बंकर का निर्माण किया गया है जिसके कारण ग्राम मनगांव (लक्ष्मण नगर) को पुनः विस्थापित किया जा रहा है। और इस पुनः विस्थापन प्रक्रिया में ग्राम वासियों के मकानो एवं अन्य परिसम्पत्तियों का मुल्यांकन किये एक वर्ष से अधिक हो गया है किंतु अभी तक ग्राम वासियों को परिसम्पत्तियों का मुवाउजा भुगतान एवं बसाहट प्रदान नहीं किया गया है जबकि पूर्व में दिनांक 26.11.2021 को एस.ई.सी.एल. गेवरा क्षेत्र के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि (C.H.P.) साइलो बंकर के संचालन के पूर्व ही गांव को पुनः विस्थापित कर दिया जायेगा। लेकिन (C.II.P.) साइलो बंकर के संचालन शुरू हुये एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है फिर भी गांव को पुनः विस्थापित नहीं किया गया है जिससे ग्राम वासियों को निम्नलिखित परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

(1) (C.H.P.) साइलो बंकर के संचालन से गांव प्रदुषित हो रहा है।

(2) ग्राम मनगांव (लक्ष्मण नगर) के मकानों एवं परिसम्पत्तियों का मुल्यांकन किये एक वर्ष से अधिक हो गया है इसके बाद किसी का मकान टुट रहा है तो किसी का बाऊण्ड्री वाल गिर गया है एवं किसी का बोरवेल खराब हो गया है यदि मुवाउजा में देरी किया जा रहा है। तो उनके निर्माण में जो भी लागत आयेगी उसका पुनः मुल्याकंन करके मुवाउजा दिया जाये।

(3) टीपर रोड मुख्य मार्ग को स्थानांतरित करके गांव के समीप किया जा रहा है। जिससे गांव और प्रदुषित होगा एवं दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जायेगी ।

(4) बसाहट ग्राम मनगांव (लक्ष्मण नगर) से आदर्श नगर कुसमुण्डा मार्ग पुरी तरह जर्जर हो चुकी है जिससे स्कूल विद्यार्थीयों एवं आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है जब तक गांव का पुनः विस्थापन नहीं हो जाता तब तक सड़क का जिर्णोधार किया जाये।

(5) गांव के समीप रेल लाईन का जाल बिछाया जा रहा जिसमें पशुओं का आये दिन दुर्घटना से मृत्यु हो रही है।

(6) ग्रामवासियों को मुवाउजा राशि की जानकारी एवं बसाहट पात्रता की सूची दी जाये।

(7) पुर्नवास ग्राम मनगांव (लक्ष्मण नगर) को एस.ई.सी.एल. गेवरा क्षेत्र के द्वारा चारो तरफ से घेरा जा रहा है जिससे ग्रामवासी आक्रोशित है जिसके विरोध में पत्राचार के माध्यम से दिनांक 02.12.2024 को कलेक्टर महोदय को साइलो बंकर को अनिश्चितकालिन रोकने के लिए सूचना दिया गया था जिसमें एस.ई.सी.एल. गेवरा प्रबर्धन के अधिकारियों द्वारा 11.12.2024 को बैठक बुलाकर आश्वासन दिया गया कि दिसंबर के अंतिम तक एस.ई.सी. एल. बिलासपुर मुख्यालय से मुआवजा वितरण की मंजुरी दे दी जाएगी जिसके कारण ग्रामवासियों द्वारा अनिश्चितकालिन आदोंलन को स्थागित कर दिया गया था लेकिन एस. ई. सी. एल. गेवरा प्रबर्धन द्वारा दिये गये आश्वासन का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलने के कारण हम ग्रामवासियों के द्वारा पुनः दिनांक 10.01.2025, दिन शुक्रवार अनिश्चितकालिन से धरना प्रदर्शन कर (C.H.P.) साइलो बंकर के संचालन को पुर्णतः बंद करेंगे और इस बार किसी प्रकार की आश्वासन एवं बातचीत नहीं होगी जब तक हमारी मांगो का निराकरण नहीं हो जाता तब तक (C.H.P.) साइलो बंकर के संचालन को पुर्णतः बंद रखे जिसकी समस्त जवाबदारी एस.ई.सी. एल. गेवरा प्रबंधन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *