३ दोस्तों में विवाद, एक की चाकू मारकर हत्या,कोरबा के सी एस ई बी चौकी क्षेत्र की घटना
कोरबा – जिले में चाकू बाजी की लगातर घटनाये सामने आ रही है।जहां कुछ दिन पूर्व गणेश विसर्जन के दौरान 12वी में पढ़ने वाले लड़के को मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इसी तरह की चाकू बाजी की एक और घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढोडी पारा से सामने आई है जिसमे चाकू बाजी में एक युवक की जान चली गई है। बताया जा रहा है. कि ढोड़ी पारा के भैस खटाल में रहने वाले शुभम साहू घर के पास मेडिकल स्टोर दवाई लेने गया था, इसी दौरान उसे दो लड़के रिक्की यादव और प्रभाकर सारथी उसे अपने साथ नहर के पास ले गए, वहां किसी बात पर उनका विवाद हुआ,जिसके बाद दोनों ने शुभम के ऊपर चाकू से कई वार कर दिया। इधर काफी देर बाद जब शुभम घर नहीं लौटा तो उसे खाना खाने के लिए बुलाने हेतु फोन किया जा रहा था पर वह फोन नहीं उठा रहा था। रात करीब 12:30 बजे इस बात का हल्ला मचा कि भैंस खटाल के नहर की सीढ़ी पर शुभम अचेत पड़ा है। जब इसकी जानकारी शुभम के एक मित्र को हुई तो उसने तत्काल शुभम के फोन पर संपर्क किया। फोन उठाने वाला हत्यारा रिक्की यादव था जिसने कहा कि मैंने शुभम को मार डाला है, बचा सकते हो तो बचा लो, वह नहर के पास पड़ा हुआ है। इसकी पुष्टि होते ही लोग दौड़े भागे नहर तक पहुंचे और चाकू के हमले से घायल शुभम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां शुभम की मौत हो गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने फरार आरोपियों की की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने प्रभाकर को दबोच लिया। गौरतलब है कि इससे पहले ढोढ़ी पारा में ही रहने वाले एक बदमाश ने कोहड़िया बरपारा निवासी किशोर की चाकू गोदकर हत्या की थी। बहरहाल पुलिस फरार आरोपी रिक्की की सरगर्मी से तलाश कर रही है।nसूत्रों की माने तो घटना से कुछ ही घंटे पहले रिक्की यादव को यातायात पुलिस ने नशे में वाहन चलाते पकड़ा था। वह वाहन को भीड़ में घुसा रहा था। इस दौरान रिक्की पुलिस के सामने ही खुद को ब्लेड मारकर घायल कर लेने की धमकी देने लगा। किसी अनहोनी की आशंका पर पुलिस ने चालान काटकर रिक्की को छोड़ दिया था।बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद रिक्की मृतक का मोबाइल लेकर फरार हुआ था। वह कटघोरा की ओर भागते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले बाइक और मोबाइल छोड़ गायब हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।जिस तरह युवा बात बात पर चाकूबाजी कर रहे है निश्चित रूप से यह स्वस्थ समाज और आने वाले भविष्य के लिए चिंता का विषय है।