Chhattisgarh
भुविस्थापित ग्रामीण करेंगे शत प्रतिशत मतदान, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लिया बदला निर्णय
कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान से लगे लगभग ९ गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की बात कही थी। आज सोमवार की दोपहर प्रशासन की ओर से एसडीएम, तहसीलदार और कुसमुंडा थाना प्रभारी गांव पंहुचे और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की साथ ही उन्हें होने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द निपटान का भी उनके द्वारा आश्वासन दिया गया। जिस पर सभी ग्रामीण एक जुटता के साथ कल ७ मई को होने वाले चुनाव में अपना शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही। देखें वीडियो..