भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने दाखिल किया नामांकन,पिछले सरकार में विकास शून्य और भ्रष्टाचार रहा असीम – सरोज पांडेय..
भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने दाखिल किया नामांकन,पिछले सरकार में विकास शून्य और भ्रष्टाचार रहा असीम – सरोज पांडेय.. देखें वीडियो…
कोरबा – कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पंहुच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की आज अष्टमी के अवसर पर उन्हें निश्चित रूप से माता के साथ साथ जनता का आशीर्वाद मिलेगा। चुनावी मुद्दो को लेकर उन्होंने तात्कालिक कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं द्वारा किए भ्रष्टाचार और भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही। प्रदेश में कांग्रेस को ५ से ६ सीट मिलने के सवाल पर उन्होंने इसे कांग्रेस पार्टी के नेताओ का सपना देखना बताया जो सपना ही रहेगा। इस अवसर पर मंत्री लखन लाल,कोरबा भाजपा अध्यक्ष राजीव सिंह,हितानन्द अग्रवाल सहित अनेक नेता उपस्थित रहें।