AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba

कोरबा कुसमुंडा मार्ग की भारी धूल डस्ट से राहत के लिए व्यवसायियों ने कोरबा कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा कुसमुंडा मार्ग की भारी धूल डस्ट से राहत के लिए व्यवसायियों ने कोरबा कलेक्टर को लिखा पत्….

 सांस लेना है यहां दुर्भर….  देखें वीडियो…

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र के व्यवसायियों ने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिख कर अपनी समस्या से निजात दिलाने गुहार लगाई हैं। उन्होंने लिखा है की “हम विकास नगर कुसमुंडा क्षेत्र के व्यवसायी हैं, कोरबा कुसमुंडा सड़क किनारे हमारी दुकानें हैं,बीते लगभग ३ वर्षों से यहां फोर लेन निर्माण का कार्य चल रहा है,यह निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है,जिस वजह से कई स्थानों पर अभी तक सड़क नही बन पाई है, कई स्थानों पर बड़े बड़े गढ्ढे हैं,वहीं सड़क किनारे धूल की मोटी परत भी जम गई है जिस वजह से धूल डस्ट का गुब्बार भी उड़ रहा है, यहां कुचेना मोड से इमली छापर चौक होते हुए शिवमन्दिर चौक तक एस ई सी एल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी छिड़काव किया जाता है,परंतु वर्तमान समय में पानी छिड़काव बंद है,कभी कभार ही पानी छिड़काव किया जा रहा हैं। जिस वजह से सड़क की भारी धूल उड़ रही है हमारे व्यवसाय के साथ साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। महोदय घर से निकल कर कोरबा की ओर जाने पर भी नव निर्मित सड़क के किनारे धूल की मोटी परत भारी वाहनों के चलने से आंधी के समान उड़ती है जिससे आवागमन बेहद दुर्भर हो चुका है। जिस ओर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार भी ध्यान नहीं दे रहें है। इसके अलावा कुसमुंडा खदान कोयला लदान के लिए जाने वाले खाली ट्रेलरों की कतार भी हमारे दुकानों तक पंहुच जाती है,कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा भारी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाए जाने की बात कहने के बावजूद समस्या भी बनी हुई है, महोदय भारी वाहनों को व्यवस्थित करने के साथ कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर जमी धूल को सफाई करवाते हुए हुए निरंतर पानी छिड़काव की व्यवस्था करवाते हुए हमारे इस विकराल समस्या से निजात दिलाने की कृपा करें”। निश्चित रूप से कोरबा कुसमुंडा मार्ग की धूल की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है,जिला प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे लोगों को परेशानी से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *