कोरबा कुसमुंडा मार्ग के इस जर्जर मोड ने निगल ली एक जान,ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रशासन पर फोड़ा टिकरा
कोरबा कुसमुंडा मार्ग के इस जर्जर मोड ने निगल ली एक जान,ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रशासन पर फोड़ा टिकरा.. देखें वीडियो…
कोरबा – जिले के कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर आज गुरुवार की देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में स्कूटी (CG 12 AK 6775) सवार एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई। घटना की सूचना पर सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को उठाकर अस्पताल ले गई,इधर हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पंहुचे कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा की समझाइश के बाद भीड़ सड़क से हटी।वहीं मृतक की अभी पहचान नही हो पाई है। बरमपुर के ग्रामीणों ने बताया की बरमपुर मोड के पास तकरीबन २०० से ३०० मीटर का पेंच का काम नही हुआ है,जिस वजह से सड़क जर्जर और गढ्ढे धूल युक्त हो गई है,आए दिन हादसे होते रहते है,और आज देखिए एक जान भी चली गई,प्रशासन को यहां जर्जर सड़क की हालत नही दिखाई देती है,ठेका कार्य से पूर्व एसईसीएल द्वारा लगातार यहां पर निर्माण कार्य किया जाता रहा है, परंतु जबसे ठेका कार्य हुआ है सड़क पर और गढ्ढे हो गए हैं,जिससे लोगों की जान जा रही है।