चोर घर के अंदर नहीं घुस पा रहे तो घर के आंगन में पड़े सामानों को चोरी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं, वाशिंग मशीन जैसे भारी भरकम और आकार में बड़े सामान को आसानी से चोरी कर मोहल्ले से बाहर ले जाने का हौसला भी इनका गजब है,पढ़े पूरी खबर…(कोरबा) – चोरी के चंद घंटे के भीतर चोरी के केस सुलझाने में मिली पुलिस को सफलता,चोरी किये गए वाशिंग मशीन के साथ पकड़ाया चोर,नाम आरोपी- अनुज महंत पिता देवदास महंत उम्र 20 वर्ष पता श्यामनगर स्याहीमुड़ी थाना दर्री जिला कोरबा। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 19.11.2023 के प्रार्थिया मनीषा यादव थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कि दिनांक 18-19.11.23 के दरम्यानी रात में उसके घर के आंगन में रखें लॉयड कंपनी का वाशिंग मशीन कीमती लगभग 14000 रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया एवं थाना प्रभारी दर्री चमन सिंहा के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपी की पता शादी के लिए लगाया गया इसी क्रम में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त चोरी अनुज महत एवं उसके साथियो के द्वारा किया गया है आरोपी अनुज महंत को तलब कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि वह अपने साथी नान्हू तथा बबलू के साथ मिलकर उक्त चोरी को अंजाम दिया है चोरी को स्वीकार करते हुये उक्त चोरी गये वाशिंग मशीन को बरामद कराया है आरोपी को विधिवत की रफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक चमन सिंहा सउनि ललित जायसवाल आर. सरोज साहू, अशोक चौहान, चंद्रविजय चंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
KORBA NEWS : दिलीप बिल्डकॉन के एचआर की मौत के मामले में आया नया मोड़, रायपुर से कोरबा पहुंचा मृतक का छोटा भाई, कहा- बड़े भाई की हत्या हुई, कोई विशेष रूप से है इंवाल्व
KORBA NEWS : दिलीप बिल्डकॉन के एचआर की मौत के मामले में आया नया मोड़, रायपुर से कोरबा पहुंचा मृतक का छोटा भाई, कहा- बड़े भाई की हत्या हुई, कोई विशेष रूप से है इंवाल्व
Related Articles

कोल इण्डिया में कर्मचारी से अधिकारी वर्ग में भर्ती हेतु विज्ञापन, देंखे विस्तृत जानकारी…
August 2, 2023

कोरोना ने दिल्ली से जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और पंजाब तक पकड़ी रफ्तार, जानें कहां आए कितने केस? एक्सपर्ट्स ने चेताया
April 8, 2023

बस्तर की दो महिला नक्सलियों का मध्य प्रदेश में एनकाउंटर:बालाघाट मुठभेड़ में मारी गईं, दोनों पर 28 लाख रुपए का था इनाम
April 23, 2023