
Korba Cg Election News: कोरबा में जमकर गरजे अमित शाह, कहा घोटाला करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे
कोरबा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने भूपेश बघेल पर भी निशाने साधे।ओपन थिएटर घंटाघर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने रमन के नेतृत्व में विकसित राज्य बनाया। राज्य में सरकार बना दीजिए, हम राज्य को शिक्षा का हब बनाएंगे। एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे ।भाजपा सरकार घोटाला करने वालो को उल्टा लटका कर सीधा करेगी ,कोई नही बचेगा । प्रदेश में सीआईटी बनायेगे। कांग्रेस ने शराब बंदी नही की, बेरोजगारी भत्ता नही दिया। इस सरकार ने मंडी टैक्स बढ़ा दिया ,पेंशन नही दिया। प्रति वर्ष चार सिलेंडर देना था वह भी नही दिया। यह सब भाजपा देगी ।हाथियो के हमले से मौत पर 7 लाख 50 हजार की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया ,रोहिज्ञा घुसपैठ पर रोक लगाई। सरकार बना दो ,नक्सल को हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भूपेश काका के राज में आए दिन माताओं बहनों के साथ अन्याय और अत्याचार होता है। हमने गारंटी दी है कि कमल की सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना के तहत हर माता बहन को 12 हजार रुपया प्रति माह दिया जाएगा। भूपेश काका को मालूम है कि वे आने वाले नहीं हैं, इसलिए उन्होंने कुछ ज्यादा देने की घोषणा कर दी लेकिन जिनकी खुद की कोई गारंटी ना हो उसकी गारंटी को भला कौन मानेगा? इस चुनाव में एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस का मतलब है विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार और आपके हकों पर डाका डालना। भाजपा का मतलब है विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, विकास की सरकार, महिला सशक्तिकरण करने वाली सरकार, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार और अनुसूचित जनजाति के भाइयों-बहनों को मुख्यधारा में खड़ा करने वाली सरकार। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश में घोटाले पर घोटाला किया है। हजारों करोड़ के घोटाले करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है। यहां तक कि गोबर घोटाला करने का काम भी इन्होंने किया है। जो वादा किया था कांग्रेस सरकार ने नहीं निभाया है। इस बार तीन बार दिवाली मनाएंगे । एक दिवाली आप मना चुके हैं। दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को अपने प्रत्याशी की जीत और भाजपा की सरकार बनने पर मनाएंगे। तीसरी दिवाली 22 जनवरी को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा पर मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आप सबको प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अयोध्या की बारी-बारी निशुल्क यात्रा भी कराई जाएगी।