कोरबा: करतला में उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क निर्माण में लगे ठेका कंपनी के एक कर्मचारी की लाश कैंप में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मृतक एचआर विभाग में कार्यरत था। घटना के दौरान वह कैंप में अकेला था। मामले में पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।।बताया जा रहा है कि भारत माला योजना के तहत उरगा हाटी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य की जवाबदारी दिल्ली बिल्डकॉन नामक कंपनी को दी गई है। ठेका कंपनी का कैंप करतला में स्थित है । जहां रहकर कर्मचारी सड़क निर्माण का काम कर रहे हैं। इस कैंप में ठेका कंपनी के एचआर विभाग में कार्यरत मूलत: मध्यप्रदेश निवासी दीपक मिश्रा भी रहता था। शनिवार को कर्मचारी काम कर कैंप में लौटे तो दीपक की लाश पर नजर पड़ी। दीपक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। गमछे का एक सिरा पंखे में बंधा था, जबकि उसके दोनों पैर बेड के ऊपर ही मुड़े थे।घटना की जानकारी सहकर्मियों ने तत्काल प्रबंधन के अलावा पुलिस को दी। करतला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पहले ही मृतक के पिता को कैंसर होने की बात सामने आई थी। जिससे मृतक आहत था। संभवत: उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। वही जिस स्थिति में शव मिला है, उससे पूरे मामले को संदिग्ध नजरिए से देखा जा रहा है। हालांकि युवक की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Related Articles

Clean Gold Jewelry At Home: सोने के गहने की गंदगी को यू चुटकियो में गायब करेगा ये गर्म पानी में यह 4 चीजें का मिश्रण, जाने पूरी प्रोसेस
July 22, 2025

बलरामपुर : मासूमियत का फायदा उठाकर नाबालिग से मिटाता रहा हवस की प्यास, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार, फिर जो हुआ
April 25, 2023