korba : थाना परिसर में देशभक्ति गीतों पर थिरके पुलिसकर्मी.. स्कूली बच्चों को मोटिवेट करने के लिए TI ने गाया गाना, दुल्हन की तरह सजाई गई चौकी

कोरबा जिले की सर्वमंगला चौकी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया। चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने पूरे परिसर को लाइटिंग और गुब्बारों से सजाया, जो आसपास के लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।
वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने परिसर में ध्वजारोहण कर सलामी दी। इसके बाद देशभक्ति गीतों पर वे अपने स्टाफ के साथ नाचते-गाते हुए नजर आए। पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए देखने के लिए मुख्य सड़क पर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ लग गई। थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। देश की आजादी के लिए जिन्होंने बलिदान दिया है, उन्हें हमें कभी नहीं बुलाना चाहिए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]