
KORBA: जंगली सुअर का शिकार करने बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से ग्रामीण घायल
बरपाली: जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रुप से झुलस गया है। बरपाली वन परिक्षेत्र के ग्राम कुररिहा के जंगल में यह घटना सामने आई है। घायल ग्रामीण का नाम महेश श्रीवास है जिसे मेडिकल काॅलेज में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। जिस स्थान पर यह घटना घटी है उसी स्थान पर दो दिन पूर्व दो मवेशियों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी जबकि दो साल पहले एक ग्रामीण की जान चली गई थी। कोरबा में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन वन विभाग कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभा रहा है।