खेती-किसानी

Kisan News: कम खाद और कम पानी के भी ताबड़तोड़ मुनाफा करवाए कौनी कंगनी की इस किस्म की खेती दुनिया के सबसे मोटे अनाज में होती है इसकी गिनती, जानिए A2Z डिटेल्स

Kisan News: कम खाद और कम पानी के भी ताबड़तोड़ मुनाफा करवाए कौनी कंगनी की इस किस्म की खेती दुनिया के सबसे मोटे अनाज में होती है इसकी गिनती, जानिए A2Z डिटेल्स

Kisan News: कम खाद और कम पानी के भी ताबड़तोड़ मुनाफा करवाए कौनी कंगनी की इस किस्म की खेती दुनिया के सबसे मोटे अनाज में होती है इसकी गिनती, जानिए A2Z डिटेल्स। किसान एक बार फिर श्रीअन्न की खेती की ओर लौटने लगे हैं. इस वर्ष खरीफ सीजन में राज्य में मोटे अनाज की खेती पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में हम आज फॉक्सटेल मिलेट यानि कौनी कंगनी के खेती के बारे में बताने जा रहे हैं. कौनी कंगनी की एक किस्म है जो कम समय में पकने वाली फसल है. यह 80 दिन में ही पक कर तैयार हो जाती है. खास बात यह है कि इसमें कम खाद और पानी की जरूरत पड़ती है. इस फसल से किसान मालामाल बन सकते हैं.





इसकी अच्छी पैदावार के लिए 4 से 6 किग्रा प्रति हेक्टेयर बीज की जरूरत पड़ती है. बुआई को सीडड्रिल से या हल के पीछे कतार में बीज गिराकर किया जा सकता है. इसकी बुआई का बेहतर समय जुन से जुलाई महीने का होता है. फॉक्सटेल मिलेट दुनिया में सबसे पुराने मोटे अनाजों की खेती मानी जाती है.

Free Solar Chulha Yojana 2024: घर की सभी महिलाओं को सरकार की ओर से मिलेगा मुफ्त सोलर चूल्हे का लाभ, जाने आवेदन की जानकारी

एशिया, अफ्रीका और अमेरिका के कई देश में इसकी खेती की जाती है. यह अनाज, मानव उपभोग के लिए भोजन के रूप में अच्छा माना जाता है. कुक्कुट और पिंजरे के पक्षियों के लिए दाने के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है. फॉक्सटेल मिलेट दुनिया में मोटे अनाज उत्पादन में दूसरे स्थान पर है. इसलिए इसका विश्व कृषि को उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण स्थान है.भारत में मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और कुछ हद तक भारत के पूर्वोत्तर राज्य में इसकी खेती की जाती है.

Kisan News: कम खाद और कम पानी के भी ताबड़तोड़ मुनाफा करवाए कौनी कंगनी की इस किस्म की खेती दुनिया के सबसे मोटे अनाज में होती है इसकी गिनती, जानिए A2Z डिटेल्स

हालांकि बिहार सरकार के प्रयास से गया के मायापुर स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी इसकी खेती शुरू की गई है और अब किसानों को इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. खरीफ सीजन में जहां कम वर्षापात होती है वहां इसकी खेती आसानी से की जा सकती है. कंगनी की फसल मध्यम भूमि में अच्छी उपज देती है.

अच्छी उपज देती है

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और इक्रीसेट के कृषि वैज्ञानिक डॉ. राहुल प्रियदर्शी बताते हैं कि कंगनी के बेहतर पैदावार के लिए उपजाऊ मिट्टी और जल निकासी वाली मिट्टी अच्छी मानी जाती है. यह फसल रेतीली से भारी मिट्टी और चिकनी मिट्टी पर भी अच्छी उपज देती है. इसकी फसल 500-700 मिमी वार्षिक वर्षा वाली जगह में बेहतर उपज देती है. कंगनी की फसल जल भराव को सहन नहीं कर सकती और ज्यादा सूखा होने पर भी फसल को नुकसान होता है.

Kisan News: कम खाद और कम पानी के भी ताबड़तोड़ मुनाफा करवाए कौनी कंगनी की इस किस्म की खेती दुनिया के सबसे मोटे अनाज में होती है इसकी गिनती, जानिए A2Z डिटेल्स

50-70 हजार रुपये की बचत

इसका उपयोग गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए, एक ऊर्जा के रूप में किया जाता है और बीमार लोग और बच्चे के लिए भी ये काफी पोषण युक्त है. फॉक्सटेल मिलेट को मधुमेग रोग का डायबिटिक फूड माना जाता है. यह आहार फाइबर, खनिज, सूक्ष्म पोषक तत्व, प्रोटीन, और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स का एक अच्छा स्त्रोत है. किसान अगर इसकी खेती करते हैं तो प्रति हेक्टेयर 50-70 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.

PM Kisan Yojana 2024: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वी क़िस्त तिथि हुई जारी मिलेंगी 2000 रूपए की नई क़िस्त जाने तारीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *