
छत्तीसगढ राज्य के कोरबा जिले में चार विधानसभा क्षेत्र है जिनमे से दो विधानसभा क्षेत्र कोरबा और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र सामान्य वर्ग के लिए हैं वही दो विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार और रामपुर विधानसभा क्षेत्र आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं जहा कोरबा विधानसभा से सामान्य वर्ग के माननीय जयसिंह अग्रवाल जी विधायक है वही कटघोरा विधानसभा भी सामान्य वर्ग की सीट हैं जहा पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या लगभग 55% है फिर भी पिछले 45 वर्षो से पिछड़ा वर्ग को नजर अंदाज करते हुए केवल आदिवासी वर्ग से प्रत्याशी मैदान में उतारा जाता है जो पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय है परंतु कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी हमेशा पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी मैदान में उतारा जाता है वर्तमान में भी भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग से प्रेमचंद पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है एवं कोरबा विधान सभा से भी पिछड़ा वर्ग के लखन देवांगन जी को प्रत्याशी बनाया गया है। अगर कांग्रेस पार्टी द्वारा कटघोरा विधानसभा से वर्तमान में पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी नही बनाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी को नुकशान का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग के लोगो में पार्टी के प्रति काफी रोष है। अतः पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी बनाया जाता है तो जीत निश्चित है।क्षेत्र के साहु समाज, यादव समाज, श्रीवास समाज, जायसवाल समाज, मानिकपुरी समाज, कुम्हार समाज, कुर्मी समाज आदि पिछड़ा वर्ग के सभी प्रमुख समाज द्वारा मांग का समर्थन किया गया है।