गोल्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने के लिए जगदलपुर शहर के गंगा मुंडा वार्ड के निवासी कर रहे योगा…
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24… शहर में पतंजलि योग विज्ञान समिति के द्वारा शहर के 56 स्थानों में योग प्रशिक्षण हो रहे हैं, जिसमें गंगा मुंडा वार्ड में श्रीमती गायत्री बड़कस एवम सलोनी दास के द्वारा वहां के महिलाएं बच्चों युवा एवं वृद्ध को योग के गुण सिखा रहे हैं, साथ ही साथ योग से होने वाले लाभ एवं रोगों को दूर करने की बातें भी बता रहे हैं गंगा मुंडा वार्ड के निवासी कहते हैं की हमें योग में बहुत आनंद आ रहा है हम चाहते हैं की यह योग की क्लास लगातार चलती रहे और हम निरोग रहे।
श्रीमती गायत्री बड़कस ने बताया की योग से स्मरण शक्ति बढ़ती है शरीर सुडौल होता है चेहरे पर चमक रहती है शरीर निरोगी रहता है सुबह सुबह योग करने से पूरा दिन मन प्रफुल्लित रहता है
एवं योग से लोग संस्कारित होते हैं साथ ही साथ कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है योग से कैंसर जैसे असाध्य रोगों को भी हराया जा सकता है आयु वृद्धि भी होती है इसलिए आप सब गंगा मुंडा में हो रहे योग शिविर में आकर योग का आनंद लेवे।