कटघोरा विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी द्वारा खुलेआम किया जा रहा है आचार संहिता का उलंघन -सुरेद्र राठौर  

जोहर छतीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र राठौर (सोनू भैया ) द्वारा कटघोरा विधान सभा के सभी क्षेत्र में अलग अलग टीम बनाकर चुनाव प्रचार प्रसार एवं लगातार छोटी छोटी मीटिंग लिया जा रहा है ,चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगने के साथ युवा वोटर्स को नशा मुक्ति का सन्देश भी दिया जा रहा है ,एवं महिला समिति को किसी पार्टी के प्रलोभन में आकर वोट ना करने करने की अपील किया जा रहा है ,वोटर्स को उनकी वोट की अहमियत समझाई जा रही है | पार्टी द्वारा सामाजिक सन्देश देकर वोट अपील किया जा रहा है जिससे आम जनता अत्यधिक प्रभावित हो रही है और इस बार जोहर पार्टी के प्रत्याशी को अत्यधिक वोट देकर जीत का आशीर्वाद देने के मूड में है |जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण महिलाओं द्वारा बताया गया कि कटघोरा भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद पटेल जी के द्वारा महतारी वंदन योजना के नाम से पंजीयन फॉर्म भराया जा रहा है और इसके एवज में वोट देने की अपील की जा रही है जो की आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है | आपको बताते चले कि भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र में सरकार बननें पर महतारी वंदन के नाम से एक योजना लागू करने की बात कही गई है जिसके अनुसार प्रतिवर्ष 12000 रु देने की बात कही जा रही है | लेकिन अभी चुनाव हुआ नहीं है सरकार बनी नहीं है उसके बावजूद खुद कटघोरा प्रत्याशी द्वारा आम वोटर्स से पंजीयन के नाम पर इस प्रकार फॉर्म भरवाना और वोटर्स को प्रलोभित करना आदर्श आचार संहिता का उलंघन के दायरे में आता है | जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा इसकी लिखित शिकायत निर्वाचन आयोग से किया जायेगा | आज निम्न ग्रामो में जनसंपर्क किया गया –सलोरा,पंडरी पानी ,नवागाँव ,भिलाई बाज़ार ,बिरदा,बाता,केसला ,अखरापाली,पखनापारा,दर्री ,छिन्दपुर। इस द उपस्थित थे – विमला ,चमेली,ज्योति ,मुस्कान,महेत्रिन पोर्त्ते ,दिनेश ,पिंकी राठौर ,वर्षा ,गंगा , तेरस बिंझवार ,सुनीता बिंझवार,गणेशा चौहान ,सीता कँवर ,गंगा बंजारे ,फिरतिन राज ,सुनीता जगत ,विमला राज , सुरेश भांचा,विनोद सारथी ,उमा गोपाल ,जैनेन्द्र कुर्रे ,सुरजीत सोनी,सुरेश पटेल,हेमंत नामदेब ,रमेश महंत ,लाला साहू ,सीनू यादव ,महावीर ,छोटे लाल ,योग्नेद्र ,दिलीप , गणेश दास,अशोक पटेल ,राहुल बंजारे,जागेश्वर रात्रे ,देवेन्द्र बिंझवार ,दशरथ बिंझवार ,नारायण दास व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *