हे प्रभु हे हरिराम जगन्नाथम प्रेमा नन्द ये क्या हुआ कच्ची कली की अक्ल पर पड़े ताले बूढ़े संग रचाया अलबेला ब्याह देखे वायरल वीडियो
हे प्रभु हे हरिराम जगन्नाथम प्रेमा नन्द ये क्या हुआ कच्ची कली की अक्ल पर पड़े ताले बूढ़े संग रचाया अलबेला ब्याह देखे वायरल वीडियो
हे प्रभु हे हरिराम जगन्नाथम प्रेमा नन्द ये क्या हुआ कच्ची कली की अक्ल पर पड़े ताले बूढ़े संग रचाया अलबेला ब्याह देखे वायरल वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया मे तमाम अजीबो गरीब वीडियो वायरल रहते हैं। सोशल मीडिया साइट्स इन दिनों टाइम पास का एक सबसे अच्छा जरिया बनी हुई हैं। मीम्स से लेकर तमाम हैरन करने वाली वीडियो हर पल किसी ना किसी की स्क्रीन पर प्ले होते ही रहते हैं। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए हैं जो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
हे प्रभु हे हरिराम जगन्नाथम प्रेमा नन्द ये क्या हुआ कच्ची कली की अक्ल पर पड़े ताले बूढ़े संग रचाया अलबेला ब्याह देखे वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: Brezza और Creta का भूत उतारने वाली मिनी SUV Maurti Fronx पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट
ये वायरल वीडियो एक लड़की से जुड़ा है, जिसे एक ऐसे शख्स से प्रेम हो गया जो उम्र में उससे दोगुना से भी ज्यादा बड़ा है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां तमाम लोग इसे मीम कंटेट की तरह ले रहे हैं तो वहीं काफी सारे यूजर्स इस जोड़ी को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।
अलबेला ब्याह देखे वायरल वीडियो
हे प्रभु हे हरिराम जगन्नाथम प्रेमा नन्द ये क्या हुआ कच्ची कली की अक्ल पर पड़े ताले बूढ़े संग रचाया अलबेला ब्याह देखे वायरल वीडियो
अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखेंगे कि लड़की एक शख्स के साथ शादी के मंडप में खड़ी है। दूल्हे और दुल्हन की उम्र का ऐसा अंतर हर किसी को हैदक में डाल रहा है। इसके साथ ही कमेंट सेक्शन में जहां लोग इस जोड़ी को खूब ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं तमाम लोग लड़की की मजबूरी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
हे प्रभु हे हरिराम जगन्नाथम प्रेमा नन्द ये क्या हुआ कच्ची कली की अक्ल पर पड़े ताले बूढ़े संग रचाया अलबेला ब्याह देखे वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: 15 हजार रूपये से भी कम में ख़रीदे 200Mp Camera और 7000mAh Battery वाला Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन
हालांकि आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी ऐसी अतरंगी शादी का वीडियो सामने आया है बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो स्क्रॉल करते हुए ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं। इसके साथ ही माना ये भी जा रहा है कि ये वीडियो महज लाइक और शेयर बटोरने की लालसा में क्रिएट किया गया हो।