धिक्कार है ऐसे निष्क्रिय /कोडिया कटघोरा विधायक को – सुरेंद्र राठौर

कोरबा – जिले के भूविस्थापित नेता सुरेंद्र राठौर (सोनू भईया) सामाजिक सरोकार को निभाते हुए पहली बार क्षेत्र की सेवा के लिए राजनीतिक मैदान में उतरे हैं,उन्हे छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की विंग पार्टी जोहार छत्तीसगढ पार्टी से टिकट मिला है। जिसके बाद से सुरेंद्र राठौर द्वारा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है इसी के तहत आज कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दीपका में चुनावी रैली की,उन्होंने कहा की बजरंग चौक से महज १० किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोलिहामुड़ा में आज पर्यंत तक गाँव तक पहुँच मार्ग नहीं बन पाया है –ग्रामीणों को कच्चे मार्ग से आना जाना पड़ता है ,पुरे देश को ऊर्जा आपूर्ति करने वाला कटघोरा विधान सभा क्षेत्र जहा से करोडो का राजस्व सरकार को जाता है लेकिन यहाँ के लोगो को रोड जैसे बुनियादी सुविधा मिल नहीं पा रही है । वहीं कटघोरा विधान सभा क्षेत्र के स्व सहायता समूह को किसी प्रकार के राशि नहीं मिल पा रहा है ,बहुत सारे लोगो को राशन कार्ड नहीं बन पाया है ,भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में गंभीर त्रुटि है जिसे सुधरवाने के लिए किसानो को तहसील का चक्कर काटना पड़ रहा है ,बेरोजगारी की समस्या चरम पर है , राज्य सरकार का फण्ड अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुँच पा रही है |कटघोरा विधायक अत्यंत ही निष्क्रिय /कोडिया विधायक है ,विधायक जी को तो अपने कर्तब्य और अधिकार के बारे में ढंग से पता नहीं है अगर पता होता तो अपने अधिकार एवं कर्तव्य का सही इस्तेमाल करते तो क्षेत्र में चहुमुखी विकास होता |सुरेन्द्र राठौर ने जनता के बीच जाकर ऐसे विधायक चुननें की अपील की है जो दृढ इच्छा शक्ति,जुझारू एवं कर्मठ हो और जो क्षेत्रके विकास करने का जज्बा रखता हो | आज निम्न ग्रामो में चुनाव प्रचार किया गया देगांव, फुलझर, कोलिहामुड़ा, रंजना, तिलवारीपारा, झालकछार, बसंतपुर, मोहनपुर, मुदाली, रलिया, नवापारा,धतुरा, कोरबी,ढोलपुर,कटकीडबरी व अन्यआज के चुनाव प्रचार में निम्न समर्थक शामिल रहे –सुरेश भांचा,विनोद सारथी ,उमा गोपाल ,जैनेन्द्र कुर्रे ,सुरजीत सोनी,सुरेश पटेल,हेमंत नामदेब ,रमेश महंत ,लाला साहू ,सीनू यादव ,महावीर ,छोटे लाल ,योग्नेद्र ,दिलीप , गणेश दास,अशोक पटेल ,राहुल बंजारे,जागेश्वर रात्रे ,देवेन्द्र बिंझवार ,दशरथ बिंझवार ,नारायण दास ,विमला ,चमेली,ज्योति ,मुस्कान,महेत्रिन पोर्त्ते ,दिनेश ,पिंकी राठौर ,वर्षा ,गंगा , तेरस बिंझवार ,सुनीता बिंझवार,गणेशा चौहान ,सीता कँवर ,गंगा बंजारे ,फिरतिन राज ,सुनीता जगत ,विमला राज व अन्य उपस्थित थे |