
रेल विकास निगम लिमिटेड में स्टेशन मैनेजर के पद के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती की खास बात यह है कि अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 8 अगस्त 2023 तक का समय है।
रेल भर्ती नोटिफिकेशन
हम इस लेख में रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार रेल विकास निगम की ऑफिशियल वेबसाइट https://rvnl.org पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेशन प्रबंधक की भर्ती
बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड कार्यालय में स्टेशन प्रबंधक पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत आवेदन फार्म ऑफलाइन भरे जा रहे हैं, जो 10 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन फार्म भरे जाने की आखिरी तारीख 08 अगस्त 2023 रखी गई है।
https://rvnl.org/job पर आवेदन करें
स्टेशन प्रबंधक के रिक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार रेल विकास निगम लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट https://rvnl.org/job पर जाकर ऑफलाइन तरीके से आवेदन भर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है।
रेल भर्ती के लिए दस्तावेज
आयु सीमा की गणना की बात करें तो आधिकारिक नोटिफिकेशन को आधार मानकर ही जाएगी। इसके साथ ही सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्गों के लिए भी आयु सीमा में विशेष प्रावधान भी किया गया है। आयु सीमा दर्शाने के लिए आवेदन फार्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र या बोर्ड परीक्षा की अंकसूची देनी होगी।
रेल विकास निगम भर्ती की जानकारी
-शैक्षणिक योग्यताः आवेदनकर्ता के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है
-चयनः इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा
-परीक्षाः इस भर्ती में किसी भी प्रकार की परीक्षा आयोजन नहीं होगी
-अधिकारिक वेबसाइट https://rvnl.org/job पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
रेल विकास निगम भर्ती का ऑफलाइन फार्म कैसे भरें
–https://rvnl.org/job पर जाकर करियर आप्शन पर क्लिक करें
-भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
-भर्ती के आवेदन फार्म को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकलवाएं
-अपना आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अटैच करें
-निर्धारित पते पर आवेदन फार्म को अंतिम तिथि से पहले भेज दें