
कोरबा- जीवन में जीवन बीमा की महत्ता जीवन के साथ – साथ और जीवन के बाद भी पता चलती हैं। जीवन बीमा आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है। जिंदगी की डोर कब टूट जाए और आपके अपने दाने दाने को मोहताज हो जाएं यह भी सोचनीय है। जरा सी बचत आपके अपनो की जीवन को कितना बदल सकती है यह खबर इसका ताजा उदाहरण है।जिले के कुसमुण्डा आदर्श नगर में रहने वाले गेंद लाल कुर्रे का दिनांक 09/04/23 उरगा थाना क्षेत्र के कनबेरी मोड़ में सड़क दुर्घटनाके दौरान घायल हो गए थे,उन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,इलाज के दौरान गेंद लाल कुर्रे की मौत हो गई। गेंद लाल कुर्रे ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जनरल इन्सुरेंस कम्पनी में अपना बीमा कराया था, घर वालों को यह बात पता नहीं था। जब स्टेट बैंक कुसमुण्डा में मृतक के परिवार द्वारा गेंद लाल के खाता सबंधी जांच कराने पहुँचे तब बैंक के मैनेजर ने उन्हें यह जानकारी दी। बैंक अधिकारी ने बताया की बैंक में खाता खोलने था पैसे जमा करने के दौरान बीमा की जानकारी ग्राहकों को दी जाती है,अक्सर ग्राहक इस पर ध्यान नही देते और अक्सर बीमा करने के बाद प्रीमियम पर ध्यान नही देते,मृतक गेंदलाल द्वारा यह बीमा कराया गया था, अब उनकी मृत्यु के उपरांत गेंद लाल के परिजनों को 20 लाख रुपये स्टेट बैंक के बीमा कंपनी की ओर से मिलेगा यह सुनते ही मृतक के बड़े पुत्र राहुल के आंख में आंसू आ गए । गेंद लाल कुर्रे ग्राम सलोरा के हाई स्कूल में शिक्षक थे ,उनकी नौकरी अभी दस वर्ष और बची थी । ऐसी घटना किसी के भी साथ हो सकती है कौन जानता है घटना दुर्घटना कब हो जाये ,इस संदेश से लोगों में जीवन बीमा योजना के प्रति जागरूकता भी आएगी की कभी भी कुछ भी हो सकता है , जिससे दुर्घटना होने पर परिवारजनों को कुछ राशि सहायता के रूप में मिल सके। स्व. गेंद लाल कुर्रे के परिवार को शाखा प्रबंधक श्री सजंय लकड़ा व मोहम्मद शमशेर (स्टेट बैंक जनरल इन्सुरेंस के मैंनेजर ,कुसमुण्डा स्टेट बैंक अधिकारी श्रीमती कोमल ,नमेश लदेर के द्वारा 20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। यह राशि गेंद लाल की कमी को पूरी नही कर सकती परंतु उनके परिवार को आगे अच्छे से जीवन व्यतीत करने में काफी सहायक होगी। आप भी अपनी दैनिक जरूरतों में से कुछ बचा कर अपना और अपनो का जीवन बीमा जरूर कराएं।