Jio ने सारी टेंशन कर दी खत्म, अब एक ही रिचार्ज से चलेगा मम्मी-पापा और दो बच्चों का मोबाइल फोन
जियो ने नए फैमिली प्लान- जियो प्लस के साथ अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है
जियो ने एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ अपना नया फैमिली प्लान Jio Plus लॉन्च किया है.
जियो प्लस प्लान में पहले कनेक्शन के लिए ग्राहक को 399 रु चुकाने होंगे. इस प्लान में 3 अतिरिक्त कनेक्शन जोड़े जा सकेंगे।
आइए जानते हैं इस प्लान का कुल खर्च कितना आएगा और इसका क्या लाभ होगा.
हर एक्स्ट्रा कनेक्शन के लिए आपको 99 रु चुकाने होंगे
यानी जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रु (399+99+99+99) हर महीने देने होंगे.
जियो प्लस फैमिली प्लान के साथ 75GB डेटा मिलेगा
इस फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने औसतन 174 रु खर्च आएगा.
जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा, जिसे पूरी फैमिली इस्तेमाल कर पाएगी।
इसमें डेटा की कोई डेली लिमिट भी नहीं रखी गई है. मतलब जितना चाहें उतना डेटा मिलेगा.
जियो True 5G Welcome ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा, जिसे पूरी फैमिली इस्तेमाल कर पाएगी.