AAj Tak Ki khabar

जश्न ए ईद मिलादुन्नबी जुलूस और गणेश विसर्जन एक साथ, बांकी मोगरा में कौमी एकता की दिखाई दी सुंदर तस्वीर

कोरबा – 28 सितंबर को इस्लाम धर्म के अनुसार पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म के अवसर पर मुस्लिम जमात द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, जुलूस निकाले गए, मिठाइयां बांटी गई। इसी कड़ी में कोरबा जिले के बाकीमोगरा क्षेत्र में भी मुस्लिम जमात के द्वारा जुलूस निकाला गया एवं आम नागरिकों के द्वारा जगह-जगह पर शरबत मिठाइयां और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। जुलूस के दौरान बाकी मोगरा क्षेत्र में हिंदू समाज के द्वारा गणेश विसर्जन का भी कार्यक्रम चल रहा था एक ही रास्ते पर यह जुलूस और विसर्जन हेतु रैलियां हो रहे थे कई बार दोनों ही जमात आमने-सामने हुए। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरों को रास्ता देकर, एक दूसरे के धर्म के प्रति सम्मान करते हुए आपस में प्रेम व सद्भाव के साथ रहने का संदेश दिया।(कुसमुंडा क्षेत्र में भी कौमी एकता का दिखा बहुत ही सुंदर स्वरूप देखें वीडियो)

जश्न ए ईद मिलादुन्नबी जुलूस और गणेश विसर्जन एक साथ, बांकी मोगरा में कौमी एकता की दिखाई दी सुंदर तस्वीर

Also Read:- MP Free Laptop Yojana : सरकार छात्रों को दे रही फ्री में लैपटॉप तो जल्द चेक करे पात्रता 

Also Read:- 1 Rupee Old Coin: एक झटके में लखपति बना देगा ये 1 रुपये का दुर्लभ सिक्का, पल भर में हो जाएंगे मालामाल जाने डिटेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *