
जापान मास्टर्स में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अब तक काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है। सिंगल्स राउंड में लक्ष्य सेन ने एक बड़ा उलटफेर करने के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन यू का सामना किया और उन्हें सीधे सेटों में मात देने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। लक्ष्य सेन अब जापान मास्टर्स के खिताब को जीतने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं। लक्ष्य और लोह कीन यू के बीच मुकाबला सिर्फ 40 मिनट तक चला जिसे अंत में वह अपने नाम करने में कामयाब रहे।
लक्ष्य सेन ने सीधे सेटों में दी मात
स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन यू के खिलाफ मुकाबला कुल 40 मिनट तक चला, जिसमें उन्होंने पहले सेट को जहां 21-13 से मात दी तो वहीं दूसरा सेट 21-17 से अपने नाम करने में कामयाब रहे। दोनों के बीच पहले सेट के दौरान एक समय स्कोर 4-4 की बराबरी पर था, जिसके बाद लक्ष्य ने ब्रेक के समय तक बढ़त बनाते हुए स्कोर 11-8 कर दिया था और बाद में आसानी से पहले सेट को अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। वहीं दूसरे सेट में लोह कीन यू ने अच्छी वापसी तो की जिसमें एक समय 9-9 से गेम बराबरी पर था, यहां से लक्ष्य सेन ने शानदार खेल दिखाते हुए बाद में दूसरा सेट जीतने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। मौजूदा वर्ल्ड नंबर-9 खिलाड़ी लोह कीन यू के खिलाफ इस मैच में जीत के साथ लक्ष्य सेन ने उनके खिलाफ अपने दबदबे को भी कायम रखा। लक्ष्य और लोह कीन यू के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें लक्ष्य ने कुल 7 मैचों को अपने नाम किया है।
Malaika के बाद अब कपिल के साथ Honey Singh का नया गाना रिलीज, लोग बोले- इसे कहते हैं पुरानी Vibe
सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी से होगा लक्ष्य सेन का सामना
लक्ष्य सेन का जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सामना वर्ल्ड नंबर 13 खिलाड़ी जापान के केंटा निशिमोतो से होगा। लक्ष्य का साल 2025 में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह हांगकांग ओपन में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुए थे, लेकिन खिताब नहीं जीत सके थे। वहीं अब लक्ष्य की नजरें 475,000 यूएस डॉलर के इस इनामी टूर्नामेंट को जीतने पर रहने वाली हैं।





