Jagdalpur News: जगदलपुर के थोक मेडिकल व्यापारी से रायपुर के व्यापारी ने किया ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी..
Jagdalpur News: जगदलपुर के थोक मेडिकल व्यापारी से रायपुर के व्यापारी ने किया ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी..

Jagdalpur News: जगदलपुर के थोक मेडिकल व्यापारी से रायपुर के व्यापारी ने किया ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी.. जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास )बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। धोखाधड़ी के मामले में बस्तर पुलिस को मेडिकल एजेंसी रायपुर द्वारा दवाईयो के खरीदी बिक्री पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बडी सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थी मयंक बजाज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी गोलबाजार में दवाईयों का थोक व्यापार करता है।
शरद पाण्डे प्रोपराईटर स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी रायपुर द्वारा समय-समय पर दवाई की खरीदी की जाती रही। जिसके बाद वर्ष 2019 से शरद पाण्डे द्वारा बड़ी मात्रा में दवाईयों की खरीदी किया गया और शरद पाण्डे ने प्रार्थी को एकाएक उधार की रकम देना रोक दिया,जो आज दिनांक तक कुल 26801924/-रूपये की राशि का भुगतान नहीं कर, ठगी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी 420 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान अनुसंधान के आरोपी शरद पाण्डे प्रोपराईटर स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी रायपुर को पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ करने बताये प्रार्थी मयंक बजाज प्रोपराईटर धनराज एजेंसी गोल बाजार से बड़ी मात्रा में दवाईयों की खरीदी कर, दवाईयो का भुगतान राशि नहीं देना स्वीकार किया है। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
सहा.उपनिरी. – लंबोदर कश्यप
प्र.आर. – चंदन मंडावी,
आरक्षक – संतुराम बंजारे विनोद खेस
Also Read:- Ladli Laxmi Yojana Benefits : बेटी के जन्म से पढ़ाई तक की टेंशन खत्म, बेटी की 21 वर्ष उम्र होने पर शिवराज सरकार देगी 1 लाख रु की सहायता, देखे
Also Read:- PM Kisan Yojana September Update 2023 : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान ,अब किसानों को मिलेंगे 4-4 हज़ार रुपए की किस्त, जाने सरकारी आदेश