Inn24news ब्रेकिंग : JCCJ से टिकट नहीं मिलने से नाराज मनीष त्रिपाठी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव,बागी बिगाड़ेंगे लोरमी विधानसभा का समीकरण..पढ़े पुरी ख़बर

विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज हो गई हैं वही लोरमी विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रत्याशी सूची जारी होने के बाद से नाराज चल रहे मनीष त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की है समर्थकों के बैठक उपरांत त्रिपाठी ने सभी की राय जानकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है।
मनीष त्रिपाठी ने कहा लोरमी विधानसभा में दोनो पार्टी लगातार बाहरी प्रत्याशी को टिकट दे रही है लोरमी विधानसभा में आज तक लोरमी का विधायक नहीं बन पाया मानता हूं आज मैं एक खरीददार ने टिकट खरीद ली है लेकिन उनमें और हम में जमीन आसमान का फ़र्क है कांग्रेस ने भी जो प्रत्याशी लगातार मेहनत कर रहें थे उनका टिकट काट कर दूसरों को दिया और हमारी पार्टी ने हमारे साथ अन्याय किया अब इसका फैसला लोरमी विधानसभा की जनता करेंगी मुझे ऐसा लगता है LIB रिपोर्ट से उनको पता चला होगा की मैं जीत रहा हूं मेरे खिलाफ़ षड्यंत्र रचा गया इसी कड़ी में मनीष त्रिपाठी ने निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान किया