AAj Tak Ki khabar

इनके बच्चों का बाप कौन? सब हैरान 3700KM की दुरी के बाद भी बिना संपर्क, बनने वाली है 4 बच्चों की मां जाने संपूर्ण जानकारी

इनके बच्चों का बाप कौन? सब हैरान 3700KM की दुरी के बाद भी बिना संपर्क, बनने वाली है 4 बच्चों की मां जाने संपूर्ण जानकारी .प्रेग्नेन्सी का बहुत ही असामान्य मामला इंसानों में नहीं बल्कि जानवर में देखने को मिला है. अमेरिका के उत्तर कैरोनीला के एक मछलीघर के अधिकारी तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उनके यहां रखी एक विशाल स्टिंगरे मछली गर्भवती है और जल्दी ही चार बच्चों को जन्म देने वाली है.





हैरानी की बात यह है कि वह अपनी प्रजाति की दूसरी मछलियों से 8 साल से दूर है और एक फिश टैंक में अकेले रह है. ऐसे में अधिकारी यह सोच कर परेशान हैं कि मछली के होने वाले बच्चों का बाप कौन है?

यह भी पढ़ें:-Free Solar Chulha 2024: महिलाओं को बड़ी राहत सरकार द्वारा दिया जायेगा इंडियन ऑयल इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम जानिए इनको मिलेगी आवेदन की पात्रता

यह मछली अपने प्राकृतिक आवास से 3700 किलोमीटर दूर है जो कि दक्षिण कैलिफोर्निया के समुद्र में हैं. लेकिन इस स्टिंगरे ने पिछले 8 सालों से अपने फिशटैंक को अपनी प्रजाति के किसी से भी नर से भी साझा नहीं किया है. ऐसे में उसका गर्भवती होना बहुत ही अचरज की बात है जिसने अधिकारियों को परेशान कर दिया है.

इनके बच्चों का बाप कौन? सब हैरान 3700KM की दुरी के बाद भी बिना संपर्क, बनने वाली है 4 बच्चों की मां जाने संपूर्ण जानकारी

हेंडरसनविले की एक्वेरियम एंड शार्क लैब की कार्यकारी निदेशक ब्रेंडा रैमर भी इससे काफी हैरान हैं. पिछले सप्ताह ही यहां की टीम ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि चारलोट नाम की स्टिंगरे गर्भवती है. पोस्ट में एक्वेरियम के ने इस प्रेग्नेन्सी के मामले को जीवन में एक बार होने वाला वैज्ञानिक रहस्य है.

इस स्टिंगरे के गर्भवती होने के कई संभावनाएं बताई गई हैं

इसी पोस्ट में यह खुलासा किया गया है कि इस मछली के टैंक में कभी कोई नर स्टिंगरे नहीं रहा फिर भी चारलोट गर्भवती हो गई. एक्वेरियम ने चारलोट की फोटो डालती हैं और ऑस्ट्रेलिया के एक्वेरियम ज्वेट के डॉ रोबर्ट जोन्स ने एक पोस्ट में बताया है कि अल्ट्रसाउंड टेस्ट से उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है.

इस तरह से प्रेग्नेंट होने के क्या कारण है 

डॉ जोन्स की पोस्ट में बताया गया है कि चारलोट के इस तरह से प्रेग्नेंट होने के क्या कारण हो सकते हैं. एपी के अनुसार कुछ रिपोर्ट ने इस दावे को खारिज किया है लेकिन कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि चारोलट एक्वेरियम की पांच छोटीशार्क में से किसी के साथ मिल कर प्रजनन नहीं कर सकती है.

यह संभावना जताई

एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि चारलोट पार्थनोजेनेसिस के कारण गर्भवती हो सकती है. इसमें मादा बिना निषेचन के ही खुद का ही क्लोन बना लती है. ऐसा कई कीड़ों, मछलियों, उभयचरों, पक्षियों में होता है, लेकिन स्तनपायी जानवरों में नहीं होता है.

यह भी पढ़ें:-DTH Free Channel List 2024: अब टीवी पर धड़ाधड़ चलेंगे सभी चैनल, जाने DTH Free Channel List जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *