इंडियन रेलवे ने CLW में PGT, PRT के लिए निकाली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

सरकारी नौकरी की राह देख रहे तो ये खबर आपके काम की है। इंडियन रेलवे के तहत चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, सीएलडब्ल्यू ने टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इससे जुड़ी ऑफिशियल नोटिफिकेशन सीएलडब्ल्यू की वेबसाइट clw. Indianrailways.gov.in पर देखी जा सकती है। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 20 पद भरे जाने हैं। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

पीजीटी (फिजिक्स): 2 पद

पीजीटी (बंगाली): 1 पद
पीजीटी (पॉलिटिकल साइंस): 1 पद
पीजीटी (इंजीनियर): 2 पद
पीजीटी (हिंदी): 3 पद
पीजीटी (इतिहास): 2 पद
पीजीटी (मैथ): 1 पद
पीजीटी (इकोनॉमिक्स): 2 पद
पीजीटी (कॉमर्स): 1 पद
पीजीटी (फिजिकल एजुकेशन): 2 पद
पीआरटी/कंप्यूटर एजुकेशन: 3 पद

इंटरव्यू की तारीख

पीजीटी और पीआरटी के लिए इंटरव्यू 22, 23 और 24 नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे से प्रशासनिक बैठक कक्ष जीएम के कार्यालय सीएलडब्ल्यू/चित्तरंजन में आयोजित किया जाएगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जिस विषय के लिए आवेदन कर रहे हैं उसमें कुल मिलाकर कम से कम 50% नंबर के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री होनी चाहिए

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।

सेलेक्शन प्रोसेस

सेलेक्शन प्रोसेस में इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल है। पार्ट टाइम टीचर के इस पद के लिए उम्मीदवार को पहले एक मेडिकल परीक्षा (मेडिकल स्टैंडर्ड-सीईई-टू, सी-2) से गुजरना होगा, ताकि उसे सौंपे गए कार्य को करने के लिए उसकी फिटनेस टेस्ट की जा सके। जरूरी मेडिकल स्टैंडर्ड पास नहीं करने की स्थिति में, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *