Sports

Gautam Gambhir Head Coach : इंडिया टीम को मिला एक दम तेज तर्राट एनर्जी फुल तेज़ दिमाग़ वाला कोच जी हा ! हम बात कर रहे गौतम गंभीर की

Gautam Gambhir Head Coach : इंडिया टीम को मिला एक दम तेज तर्राट एनर्जी फुल तेज़ दिमाग़ वाला कोच जी हा ! हम बात कर रहे गौतम गंभीर की

Gautam Gambhir Head Coach : इंडिया टीम को मिला एक दम तेज तर्राट एनर्जी फुल तेज़ दिमाग़ वाला कोच जी हा ! हम बात कर रहे गौतम गंभीर कीबतौर मेंटोर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने के बाद गौतम गंभीर काफी ज्यादा चर्चा में थे। हर कोई चाहता था कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर ही भारतीय टीम के अगले हेड कोच बनें। बीसीसीआई ने भी ऐसा किया। उन्होंने गौतम गंभीर को अपना अगला हेड कोच चुना। हालांकि आज हम बात करने वाले हैं 4 ऐसे खिलाड़ियों की जिनपर गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सबकी नजरें होंगी।




टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा अब वनडे और टेस्ट ही खेलते हुए नजर आएंगे। गंभीर की लीडरशिप में रोहित अहम भूमिका निभा सकते हैं। रोहित भविष्य के लिए अपने अंडर एक नए कप्तान को ग्रूम कर सकते हैं। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए रोहित दोनों फॉर्मेट लगातार खेलते हुए नजर आ सकते हैं

Vidhyut Nigam Limited 439 Recruitment : बिजली विभाग मे निकली 439 पदो पर भर्ती जाने पुरी जानकारी

Gautam Gambhir Head Coach : इंडिया टीम को मिला एक दम तेज तर्राट एनर्जी फुल तेज़ दिमाग़ वाला कोच जी हा ! हम बात कर रहे गौतम गंभीर की

अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 से रिटायरमेंट ले लिया है। अब वनडे और टेस्ट में उनको गंभीर किस तरह से खिलाते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा। टेस्ट में तो जडेजा का स्पिनर्स के मुफीद पिचों पर कोई तोड़ नहीं है। टेस्ट तो जड्डू लगातार खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन वनडे में उनका रिप्लेसमेंट तैयार करने के लिए गंभीर दूसरे खिलाड़ियों को उनकी जगह ज्यादा मौका देकर दे सकते हैं और जडेजा को बड़े टूर्नामेंट या बड़ी सीरीज के लिए बचाकर रख सकते हैं।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। गंभीर और कोहली के रिश्ते भी अब अच्छे हो गए हैं। ऐसे में टेस्ट और वनडे में कोहली जीजी के प्रमुख खिलाड़ी बन सकते हैं। साथ-साथ कोहली की बढ़ती उम्र को देख गंभीर उनका रिप्लेसमेंट भी तैयार करने को देख सकते हैं।

Bank Loan 2024 : जिन किसानों का इस बैंक में खाता है सरकार उनका पूरा कर्ज माफ करेगी

Gautam Gambhir Head Coach : इंडिया टीम को मिला एक दम तेज तर्राट एनर्जी फुल तेज़ दिमाग़ वाला कोच जी हा ! हम बात कर रहे गौतम गंभीर की

गौतम गंभीर के आने के बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम में केएल राहुल की एंट्री हो सकती है। गंभीर 2 साल लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर भी रह चुके हैं। उस वक्त केएल ने ही लखनऊ की कप्तानी की थी। तो राहुल की वापस टीम में एंट्री हो सकती है। टेस्ट और वनडे में राहुल खेलते आए हैं। गंभीर की लीडरशिप में भी वह ऐसा करते दिख सकते हैं। हालांकि अगर राहुल निरंतरता से टेस्ट में प्रदर्शन करते नजर नहीं आए तो उनका विकल्प ढूंढा जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *