Chhattisgarhछत्तीसगढ
शासकीय प्राथमिक शाला चारपारा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
जिला रिपोर्टर शक्ति उदयमधुकर

स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर शासकीय प्राथमिक शाला चारपारा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूम-धाम से किया गया। इस खास मौके पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती जिला ईकाई के जिला सचिव श्रीमती मांडवी साहू व रेवती नंदन पटेल भी बतौर अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर तिरंगा ध्वज फहराया गया। राष्ट्रगान गाया गया और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इतना ही नहीं इस मौके पर सभी अभ्यागतों, शिक्षक स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर जनसाधारण को इस हेतु प्रेरित भी किया ।