
चांपा : स्थानीय आइसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज चांपा में 79वीं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलवन्त सिंह सलूजा अध्यक्ष प्रेस क्लब चांपा ने पूजा अर्चना कर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगा का सम्मान किया गया, साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे अमर रहे, जय हिंद के उदघोष से पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया। तत्पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
अपने स्वागत भाषण में संस्था प्रमुख डॉ. मूलचन्द गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया।
संस्था के छात्र छात्राओं ने भी इस अवसर पर भाषण प्रस्तुत किए और देशभक्ति गीत से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
मुख्य अतिथि कुलवन्त सिंह सलूजा ने सभा को संबोधित करते हुए वीर शहीदों को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता को हमेशा बनाए रखने की अपील की। अंत में संस्था की शिक्षिका सुश्री ज्वाला यादव ने सभी अतिथियों और छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया तत्पश्चात प्रसाद और नाश्ता वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्णिमा कुर्रे रिया साहू पायल श्रीवास अंकिता पटेल मोनिका सिंह मुस्कान गोस्वामी रोहिनी सिदार वैष्णवी कंवर मनीषा कंवर राहुल कर्ष अज्जू रात्रे सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ और स्टॉफ मौजूद रहे।