Gamesखेल

IND vs SA 1st ODI: रांची में होगी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महामुकाबला, जानें कब और कहां देख सकते हैं फ्री में

IND vs SA 1st ODI: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार को पीछे छोड़ना चाहेगी और वनडे सीरीज में एक नई शुरुआत करना चाहेगी। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए थे। इसी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। अब वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है।

Mahatari Vandana Yojana: 22वीं किस्त के लिए E-KYC अब अनिवार्य, महिलाओं को तुरंत करना होगा सत्यापन

स्टार स्पोर्ट्स पर होगा लाइव प्रसारण

भारत और साउथ अफ्रीका बीच पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची के मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी। इसके लिए क्रिकेट फैंस को बस अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। बस फिर फैंस आराम से फ्री में इस मैच का आन्नद ले सकते हैं।

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीते इतने वनडे मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 94 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 40 में भारत ने जीत हासिल की है और 51 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तीन मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। ऊपर लिखे आंकड़ों के हिसाब से साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ वनडे में पलड़ा भारी है।

युवा प्लेयर्स के पास सुनहरा मौका

वनडे सीरीज में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर्स नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में युवा प्लेयर्स के पास अपनी काबिलियत साबित करने का मौका होगा। यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह के पास अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है।

Cough Syrup New Rule: अब बिना प्रिस्क्रिप्शन नहीं मिलेगा कफ सिरप, केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, जानें क्‍यों उठाया यह कदम

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रुबिन हरमन, रयान रिकेल्टन, कॉर्बिन बॉश, प्रीनेलेन सुब्रायेन, मार्को जानसन, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी।

Preeti Singh

Priti Singh is a senior journalist at INN24 News with extensive experience covering crime, governance, public policy, and regional affairs in Chhattisgarh Her reporting focuses on factual accuracy, administrative accountability, and issues of public interest. Areas of Expertise • India and Chhattisgarh politics and governance • State and regional affairs (Chhattisgarh) • Public administration • Investigative reporting Editorial Responsibility Priti Singh follows strict fact-checking and editorial standards and adheres to INN24 News’ Editorial Policy. 📧 Contact: manni200390@gmail.com Profile Last Updated: 20 January 2026