AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सक्ती में भाजपा का जिला चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती _ उदय मधुकर

सक्ती : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुकी है। बीते 2 मार्च को अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के पश्चात आज 4 मार्च, सोमवार को पार्टी ने सक्ती नगर में सुव्यवस्थित चुनाव सं तयचालन के लिए सक्ती नगर में अपना नया पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया है। भाजपा का यह कार्यालय सक्ती नगर में स्टेशन रोड पर बालाजी ट्रेडर्स के सामने स्थित है। इधर जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी के नाम का ऐलान तथा चुनावी कार्यालय के उद्घाटन होने से उत्साहित नजर आ रहे हैं। जिला कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, श्रीमती उमा -राजेन्द्र राठौर, रामावतार अग्रवाल, गुरपाल बल्ला, विकास केडिया, पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े,पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राम चंद्र, मांगे राम अग्रवाल, प्रेम पटेल, रामनरेश यादव, अनूप अग्रवाल, टिकेश्वर गबेल सहित अतिथियों के नाम शामिल थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार सक्ती विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने टिकट दिया है । हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर कार्यकर्ता को जी जान से जुटना होगा। जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट भी चौथी बार जीतकर इतिहास दोहरा होगा। पूर्व नेता प्रति पक्ष व दिग्गज भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा ये चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। माहौल हमारे पक्ष में है पर केवल पक्ष माहौल होने से कुछ नहीं होगा हम सब कार्यकर्ताओं को मेहनत की पराकाष्ठा से गुजरना होगा। पिछले दस सालों में मोदी जी की सरकार ने गरीबों, किसानों के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। किसान सम्मान निधि, महतारी वंदन योजना, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक जनहितैषी योजनाओं से गरीबों के जीवन में खुशहाली आई है। आज गरीब के घर का छत पक्के के बनने लगे हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व दिग्गज भाजपा नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा ये चुनाव धर्म युद्ध का चुनाव है। एक तरफ सारी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर मोदीजी को हराने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस चुनौती को स्वीकार करके नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बार बनाने संकल्पित है। इसके लिए जरूरी है कि हम सब जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट ऐतिहासिक मतों से जीतकर कमलेश जांगड़े को दिल्ली भेजना होगा। हालांकि अभी चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है बावजूद इसके भाजपा अपनी चुनावी तैयारियों को दुरूस्त करने में लगी हुई है। यह बयां करता है भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर कितनी कितनी संजीदा है। विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए पहले चरण में देश भर के 195 लोकसभा की सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। इस बीच कार्यक्रम में थोड़ी देर पहुंची भाजपा नेत्री व जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े का आतिशी स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से श्रीमती जांगड़े मिलीं और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। इसके पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने फीता काटकर नया भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया। विदित हो कि भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों में तेजी लाते हुए लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी आठों विधानसभा क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *