Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime News : फिल्मी स्टाइल में पूर्व प्रधान पाठक के घर नकाबपोशों ने दिया डकैती को अंजाम, बेटी की शादी के लिए रखे गहने-नगदी लेकर हुए फरार

लोरमी : फिल्मी स्टाइल में डकैती का दुस्साहस केवल राजधानी और बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रह गया है. गांव में भी बाकायदा पूरी प्लानिंग के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा घटना लोरमी ब्लॉक के मसना की है, जहां नकाबपोशों ने पूर्व प्रधान पाठक के घर से एक किलो चांदी, 10 तोला सोने के आभूषण सहित तीन लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए.

CG NEWS : घर में मिला आरक्षक का शव, पुलिस महकमे में खलबली

घटना को लेकर पीड़ित पूर्व प्रधान पाठक द्वारिका दास वैष्णव ने बताया कि रात करीबन 8 बजे उनकी पत्नी और बच्चा की मौजूदगी में नकाबपोशों ने घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही तीन नकाबपोश अंदर घुसते ही उनकी कनपटी पर बंदूक सटाकर घर में रखे सामान और नगदी रकम को निकालने कहा. डकैती के दौरान नकाबपोशों ने बुजुर्ग दंपती के हाथ बांध दिए थे.

CG Crime News : फिल्मी स्टाइल में पूर्व प्रधान पाठक के घर नकाबपोशों ने दिया डकैती को अंजाम, बेटी की शादी के लिए रखे गहने-नगदी लेकर हुए फरार

CG CRIME : दामाद ने ससुराल में मचाया उत्पात, सास, पत्नी और बच्चों के उड़ गए होश

डकैती की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि सूचना अनुसार, इस घटना को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया है. पूरे मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles