Automobile

Hyundai Exter के इन दो पॉपुलर वेरिएंट को 1 लाख रूपये देकर बनाये अपना, Fronx को दे रही है कड़ी टक्कर

Hyundai Exter के इन दो पॉपुलर वेरिएंट को 1 लाख रूपये देकर बनाये अपना, Fronx को दे रही है कड़ी टक्कर

Hyundai Exter के इन दो पॉपुलर वेरिएंट को 1 लाख रूपये देकर बनाये अपना, Fronx को दे रही है कड़ी टक्कर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक्सटर के जरिये धूम मचा रही है। टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) को अपने सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे रही एक्सटर अच्छे लुक और काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की वजह से ग्राहकों को दीवाना बना रही है। एक्सटर की अब तक करीब एक लाख यूनिट बुकिंग पार हो चुकी है।




ऐसे में अगर आप भी इन दिनों सस्ती और अच्छी एसयूवी में से एक हुंडई एक्सटर खरीदने की सोच रहे हैं और फाइनैंस कराना बेहतर विकल्प मानते हैं तो आज हम एक्सटर के एसएक्स डीटी मैनुअल और एसएक्स डीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की ईजी फाइनैंस डिटेल्स बताएंगे।

Hyundai Exter के इन दो पॉपुलर वेरिएंट को 1 लाख रूपये देकर बनाये अपना, Fronx को दे रही है कड़ी टक्कर 

यह भी पढ़े: TVS Ronin 225 Special Edition आ रही है बुलेट का खेल ख़त्म करने मात्र इतनी कम कीमत में

फिलहाल सबसे पहले आपको बता दें कि हुंडई एक्सटर की ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ऑप्शनल) और एसएक्स (ऑप्शनल) कनेक्ट जैसे ट्रिम लेवल के 17 वेरिएंट्स में बिक्री होती है। एक्सटर की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.15 लाख रुपये तक जाती है। एक्सटर के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 19.4 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 27.1 km/kg तक है। देखने में तो यह एसयूवी बेहतरीन है ही, साथ ही फीचर्स के मामले में भी यूनिक है।

Hyundai Exter SX DT Loan EMI Downpaymant Details

यह भी पढ़े: Bajaj Chetak 2024 अब आ रहा है 2 नए वेरिएंट Chetak Tecpac और Chetak Standard

Hyundai Exter के इन दो पॉपुलर वेरिएंट को 1 लाख रूपये देकर बनाये अपना, Fronx को दे रही है कड़ी टक्कर

हुंडई एक्सटर एसएक्स डीटी मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 9,48,851 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद एक्सटर के इस वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8,48,851 रुपये लोन के रूप में लेना होगा। लोन की अवधि अगर 5 साल तक की है और इसपर 9 पर्सेंट ब्याज दर लगता है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 17,621 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। हुंडई एक्सटर एसएक्स डीटी मैनुअल वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर 2.08 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

Hyundai Exter SX DT AMT Loan EMI Downpaymant Details

यह भी पढ़े: Creta और Brezza का खेल ख़त्म करने आ गई Mahindra की सबसे पॉवर फूल मिड साइज SUV

Hyundai Exter के इन दो पॉपुलर वेरिएंट को 1 लाख रूपये देकर बनाये अपना, Fronx को दे रही है कड़ी टक्कर 

हुंडई एक्सटर एसएक्स डीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.02 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 10,24,261 रुपये है। एक्सटर के इस ऑटोमैटिक वेरिएंट को अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर 9,24,261 रुपये कार लोन लेना होगा। अब आप लोन 5 साल तक के लिए कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 60 महीने तक के लिए 19,186 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। एक्सटर एसएक्स डीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर करीब 2.27 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Disclaimer:
 एक्सटर फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी हुंडई मोटर इंडिया डीलरशिप पर जाकर फाइनैंस डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *