Automobile

हवा से बात करने वाली Bajaj Pulsar 400 आ गई पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में, भूल जाओगे Dominar 400

हवा से बात करने वाली Bajaj Pulsar 400 आ गई पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में, भूल जाओगे Dominar 400

हवा से बात करने वाली Bajaj Pulsar 400 आ गई पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में, भूल जाओगे Dominar 400 , Bajaj Pulsar 400 बजाज ऑटो ने तीन महीने पहले ही ये ऐलान किया था की वो पल्सर सीरीज की सबसे तगड़ी बाइक Bajaj Pulsar 400 को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक की लॉन्च को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है, जिसमें बाइक की लॉन्च, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।



बता दें की स्पोर्ट्स/एडवेंचर सेगमेंट में जिस तेजी से बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है की अगले एक दो साल में सिर्फ ऐसी ही बाइक्स की डिमांड होने वाली है। इसी डिमांड को पूरा करने के लिए बजाज अन्य कंपनियों की राह पर चल पड़ी है और नई दमदार बाइक लॉन्च की जा रही है। कंपनी के अधिकारीयों का मानना है की वो कम से कम और अधिक से अधिक कीमत की गाड़ियों को लॉन्च करके एक बड़े कस्टमर बेस को विकल्प उपलब्ध करवाने वाले हैं।

हवा से बात करने वाली Bajaj Pulsar 400 आ गई पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में, भूल जाओगे Dominar 400

यह भी पढ़े: 70 हजार रूपये की Hero HF Deluxe ख़रीदे 16 हजार रूपये में, देखिये माइलेज और फीचर्स

पल्सर इन्हीं में से एक है। इस बाइक में 400cc का इंजन दिया जा सकता है, जोकि लिक्विड कूल्ड फीचर्स के साथ आएगा। इस इंजन को छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है, जोकि आपके सफर को मजेदार बनाने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजाज कंपनी बाइक के इस इंजन को triumph के साथ मिलकर तैयार कर रही है। हालांकि कुछ समय पहले ये बात भी सामने आई थी की कंपनी अपना खुद का इंजन तैयार करेगी।

हवा से बात करने वाली Bajaj Pulsar 400 आ गई पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में, भूल जाओगे Dominar 400

यह भी पढ़े: मार्केट में अपना दबदबा बनाने अब आ रही है Honda Activa 7G, इस दिन हो सकती है तगड़े फीचर्स के साथ लांच

बजाज पल्सर के नए मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर दिया जाने वाला है, इसमें नेविगेशन से लेकर ब्लूथूत कनेक्टिविटी और लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा भी हो सकती है। स्पोर्ट्स बाइक और भारी इंजन होने की वजह से बाइक की सेफ्टी भी खास हो जाती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिए जाने वाला हैं।

हवा से बात करने वाली Bajaj Pulsar 400 आ गई पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में, भूल जाओगे Dominar 400

यह भी पढ़े: आप भी 3 हजार रूपये से कम के EMI प्लान से घर ला सकते हो 125cc सेगमेंट की सबसे धाकड़ बाइक Bajaj Pulsar

एक्सपर्ट्स का कहना है की इस बाइक के आने से भारतीय कस्टमर्स के पास tvs के बाद एक अन्य स्वेदशी कंपनी को चुनने का विकल्प होगा, हालाँकि विदेशी कंपनियां भी एक के बाद एक नए और दमदार मॉडल पेश कर रही हैं, इनमें ktm, yahama, kawasaki और हार्ले डैविडसन का नाम पहले आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *