Chhattisgarh

CG Road Accident : सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत मासूम की मौत, रिश्तेदार के घर से ओडिशा लौटते वक्त ट्रक ने कुचला

जगदलपुर : जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आमागुड़ा एनएच-30 पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें ओडिशा के एक परिवार के तीन सदस्य अपनी जान गंवा बैठे। घटना के समय बाइक सवार गुरूबंधू मांझी, उनकी पत्नी अनीता और आठ वर्षीय पुत्र त्रिनाथ अपने रिश्तेदार से मिलने जगदलपुर आए थे। वे बस्तर हाट घाटलोहंगा घूमने गए थे और वापस लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना घटी।

 

CG Road Accident : सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत मासूम की मौत, रिश्तेदार के घर से ओडिशा लौटते वक्त ट्रक ने कुचला

मांझी परिवार माचा हांडी, जिला नवरंगपुर, ओडिशा का निवासी था और वे जगदलपुर में अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। इस हादसे से परिवार में गम का माहौल है, और पुलिस ने स्वजनों को सूचना दे दी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *