आपके एंड्रॉइड फोन की बैटरी कितनी घिस गई है? ऐसे जान सकते हैं आप
आपके एंड्रॉइड फोन की बैटरी कितनी घिस गई है? ऐसे जान सकते हैं आप
आपके एंड्रॉइड फोन की बैटरी कितनी घिस गई है? ऐसे जान सकते हैं आप एंड्रॉयड फोन में तमाम फीचर को एक्सेस करने के लिए हमें अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं. कई तरह की सेटिंग्स को भी हम अपने हिसाब से बदल सकते हैं. आप डाटा सेटिंग, कांटेक्ट सेटिंग, कैमरा सेटिंग आदि कई काम कर सकते हैं. लेकिन एंड्रॉयड फोन में आपको बैटरी हेल्थ जानने के लिए कोई डेडीकेटेड ऑप्शन कंपनियां नहीं देती हैं. आज हम आपको इस लेख में यही बताने वाले हैं कि आप कैसे ये जान सकते हैं कि आपका एंड्रॉयड फोन की बैटरी कितनी घिस चुकी है. यानी अब इसमें कितना दम है और कब आपको बैटरी बदलने की जरूरत पड़ सकती है, ये आप जान सकते हैं.
आपके एंड्रॉइड फोन की बैटरी कितनी घिस गई है? ऐसे जान सकते हैं आप
वैसे एंड्रॉयड फोन में आपको पिछले 24 घंटे का बैट्री यूसेज दिख सकता है. बैटरी यूसेज जानने के लिए आपको सेटिंग में जाकर बैटरी के ऑप्शन में जाना होगा. यहां से आप ये देख सकते हैं कि पिछले 24 घंटे में बैट्री यूसेज कितना रहा है और किस ऐप ने ज्यादा बैटरी खर्च की है.
सैमसंग के फोन में ऐसे जान सकते हैं बैटरी हेल्थ
सैमसंग का स्मार्टफोन अगर आपके पास है तो इसमें बैटरी स्टेटस जानने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘सैमसंग मेंबर ऐप’ डाउनलोड करना होगा. फिर ऐप में ‘असिस्टेंट’ टैब के अंदर ‘सपोर्ट’ में आकर ‘फोन डायग्नोस्टिक’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर बैटरी ऑप्शन पर क्लिक करें और बैटरी डायग्नोस्टिक को शुरू करें. प्रोसेस पूरा होने के बाद ये ऐप आपको बताएगा कि बैट्री हेल्थ कैसी है और क्या इसे बदलने की जरूरत है या नहीं.
आपके एंड्रॉइड फोन की बैटरी कितनी घिस गई है? ऐसे जान सकते हैं आप
इस ऐप से भी जान सकते हैं बैटरी हेल्थ
अगर आप सैमसंग के अलावा कोई दूसरा स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से AccuBattery’ नाम का मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद फोन को 0 से 100% तक चार्ज करें. इसके बाद ऐप काम करने लगेगा और फिर आप जान सकते हैं कि आपका बैटरी का क्या स्टेटस है.
इस कोड के मदद से भी जान सकते हैं बैटरी स्टैटस
आप एक एंड्रॉयड टेस्ट कोड के माध्यम से भी अपना बैट्री हेल्थ चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको *#*#4636#*#* डायल करना होगा. ध्यान दें, ये कोड किसी फोन में काम करता है और किसी में नहीं. अगर ये कोड आपके फोन में काम करेगा तो आपको एक पॉप दिखेगा जिसमें आपको फोन इनफॉरमेशन के अंदर बैटरी की जानकारी दिखेगी.