डेंगू का मच्छर काटने के कितने दिन बाद आपको लक्षण दिखने लगते हैं? यहां पढ़ें
Dengue Symptoms : डेंगू, मच्छरों के काटने से होने वाला एक खतरनाक वायरल बीमारी है, जो भारत में तेजी से फैल रहा है. बारिश में मच्छरों की आबादी बढ़ने से डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. डेंगू वायरस के 4 स्ट्रेन्स होते हैं जो एडीज एजिप्टी मच्छर द्वारा फैलता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, उल्टी-दस्त और रक्तस्राव शामिल हैं. डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों के प्रजनन को रोकना, मच्छरदानी का उपयोग करना और शरीर को ढकना जरूरी है. आइए जानते हैं डेंगू का मच्छर काटने के कितने दिन बाद आपको लक्षण दिखने लगते हैं?
डेंगू के लक्षण कितने दिन दिखते हैं?
डेंगू के लक्षण आम तौर पर एडीज मच्छर के काटने के 3 से 14 दिनों के बीच में दिखाई देने लगते हैं. मच्छर काटने के बाद लक्षण उभरने का औसत समय 4 से 7 दिन का होता है, लेकिन यह व्यक्ति से व्यक्ति में भिन्न हो सकता है. कुछ लोगों में तो लक्षण तीव्र गति से केवल 3 से 4 दिनों के अंदर ही दिखाई देने लगते हैं, जबकि कुछ में ये लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते हुए 2 सप्ताह तक टिके रह सकते हैं. लक्षणों के प्रकट होने का समय व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है. इसलिए, मच्छर के काटने के बाद से ही अपने स्वास्थ्य को निगरानी में रखना और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी होता है.
डेंगू होने के क्या लक्षण होते हैं
- अचानक आने वाला भयंकर बुखार जिसके साथ पसीना आता है. बुखार 104°F तक चढ़ता है.
- तेज सिरदर्द होता है
- आँखों में दर्द और आँखें हिलाने में तकलीफ होता है
- उलटी और दस्त होना
- शरीर में दर्द और थकान होना
- चेहरे, हाथ और पैरों पर लाल चकत्ते का निशान होना
- नाक या मुंह से खून आना
- गर्दन और पेट के आस-पास सूजे हुए लिम्फ नोड्स
- धीमी हृदय गति और कम ब्लड प्रेशर
- सांस लेने में परेशानी होती है .