Automobile

Honda SP 125 Sports Edition आ रही है 10 साल की गारंटी और 68kmpl के शानदार माइलेज के साथ

Honda SP 125 Sports Edition आ रही है 10 साल की गारंटी और 68kmpl के शानदार माइलेज के साथ New Honda SP 125 आज हम बात करने वाले है हौंडा sp 125 के इस नए मॉडल के बारे में। ये नया वाला मॉडल काफी बढ़िया है। ये आपको अच्छी माइलेज के साथ एक अच्छी सीट हाइट भी प्रोवाइड करता है। इस बाइक के सभी चीजों के बारे में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे।



New Honda SP 125 Design नई होंडा एसपी 125 डिज़ाइन

इस बाइक में आपको 3 वैरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शंस दिए जाते है। इस बाइक का कर्ब वेट 116 kg है। इस बाइक में आपको E20 का सपोर्ट मिलता है। इस बाइक की डाइमेंशन्स की बात करे तो इसमें इसकी सीट हाइट 790 mm, लेंथ 2020 mm, विड्थ 785 mm, हाइट 1103 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और व्हीलबेस 1285 mm की देखने को मिलती है।

Honda SP 125 Sports Edition आ रही है 10 साल की गारंटी और 68kmpl के शानदार माइलेज के साथ 

यह भी पढ़े :-Hero ने कर दी मौज 165 Km की रेंज में लांच किया अब तक का सबसे गजब NYX HX इलेक्ट्रिक मॉडल कीमत सुन रह जाओगे भौचक्के

Honda SP 125 Sports Edition आ रही है 10 साल की गारंटी और 68kmpl के शानदार माइलेज के साथ इस बाइक में 18-18 इंच के अलॉय व्हील्स गए हुए है। इसके टायर प्रोफाइल की बात करे तो इसमें इसका फ्रंट टायर प्रोफाइल 80/100 – 18 का है और रियर टायर प्रोफाइल 100/80 – 18 का है। इसमें tubeless टायर्स भी ऑफर करे गए है।

New Honda SP 125 Price नई होंडा एसपी 125 की कीमत

इस बाइक के 3 वैरिएंट्स आते है। इसके ड्रम वैरिएंट की एवरेज एक्स शोरूम प्राइस ₹ 86,747 है। इसके डिस्क वैरिएंट की एवरेज एक्स शोरूम प्राइस ₹ 90,747 है। इसका जो तीसरा वैरिएंट है स्पोर्ट्स एडिशन उसकी एवरेज एक्स शोरूम प्राइस ₹ 91,294 है।

New Honda SP 125 Mileage नई होंडा एसपी 125 का माइलेज

इसके 124 cc के इंजन के साथ आपको ये बाइक 65 kmpl की माइलेज देती है।

New Honda SP 125 Engine नई होंडा एसपी 125 इंजन

इस बाइक में 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 Phase 2 इंजन यूज़ किया गया है। इसमें आपको 728 Km की राइडिंग रेंज और 100 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। ये इंजन 10.72 bhp की पावर 7500 rpm पर और 10.9 Nm का टॉर्क 6000 rpm पर generate करता है। इस बाइक में 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक और 1.76 लीटर की रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन लगे हुए है।

यह भी पढ़े :-Maruti Alto का बाप बन आयी Renault की नई Kwid मिलेंगे शानदार प्रीमियम फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन 2024 में ग्राहकों की मौज, कीमत ?

New Honda SP 125 Suspensions and Brakes नई होंडा एसपी 125 सस्पेंशन और ब्रेक

इस बाइक के सस्पेंशन्स और ब्रैकिंग सिस्टम देखे तो इसके फ्रंट में Telescopic सस्पेंशन और रियर में Hydraulic सस्पेंशन लगाए गए है। इस बाइक में आपको CBS यानि कॉम्बो ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाते है। इस बाइक के फ्रंट टायर में और रियर टायर में दोनों में ही 130 mm-130 mm के ड्रम ब्रेक्स लगाए गए है।

New Honda SP 125 Features नई होंडा एसपी 125 के फीचर्स

इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक के हेडलाइट में LED लाइट्स का यूज़ किया गया है। इसके टेल लाइट और टर्न सिग्नल्स में हलोजन बल्ब्स लगे हुए है। इसमें आपको किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों के ही ऑप्शंस मिल जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *