CG में तेज रफ्तार का कहर! दुकान में जा घुसी बस, ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, हादसे के बाद ड्राइवर फरार

बालोद : छत्तीसगढ़ में बालोद जिले में बेकाबू यात्री बस सड़क किनारे दुकान में जा घुसी. चपेट में आने से किसान का ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे के बाद से ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि इस हादसे में नहीं हुई है. घटना गुरुर थाना क्षेत्र की है.
CG News :भगवान राम और हनुमान जी की मूर्ति को नशेड़ियों ने जड़ा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर की ओर से आ रही यात्री बस (CG 19 F 2277) रायपुर की तरफ जा रही थी. इस बीच नेशनल हाईवे 30 ओर कोचवाही गांव के पास बस बेकाबू होकर सड़क किनारे दुकान में घुस गई. यह हादसा सुबह करीब 4 बजे की बताया जा रहा है.
लायंस क्लब चांपा ने पेंशनर वृद्धों के लिए आयोजित किया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है. घटनास्थल पर खड़े ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचा है. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.