मनोरजन

हे प्रभु ये क्या हुआ इस बंदे के देसी जुगाड़ ने उड़ाए दिमाग के तोते, कूड़े में पड़ी ख़राब बाइक को बनाया E-Bike, होंगे मोबाइल चार्ज से लेकर अन्य फीचर्स…

हे प्रभु ये क्या हुआ इस बंदे के देसी जुगाड़ ने उड़ाए दिमाग के तोते, कूड़े में पड़ी ख़राब बाइक को बनाया E-Bike, होंगे मोबाइल चार्ज से लेकर अन्य फीचर्स… सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी बाइक के बारे में बता रहे हैं।





लेकिन ये किसी कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक बाइक नहीं है, लेकिन फिर भी इसमें मोबाइल चार्जिंग और लाइट की सुविधा मौजूद है। खास बात ये है कि शख्स ने खुद इसे मॉडिफाइड किया है। इस वीडियो को ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘the_shubhvlog’ नामक हैंडल से पोस्ट किया गया है। जिस पर इसी तरीके के देसी जुगाड़ के वीडियोज शेयर किए जाते हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘इस कारीगर को हम पांच लाख नहीं 50 लाख देंगे।’

Also read this:-आ रही डबल डोज़ वाली 545Km की धाकड़ रेंज के साथ Rivot की NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स से OLA, Ather 450X की लगाई लंका

बाइक को बना दिया Electric Bike

वायरल क्लिप में एक बाइक को देखा जा सकता है, जिसके फ्रंट में एक बिजली का बोर्ड लगा है। उसमें बल्ब होल्डर, शॉकेट और स्विच हैं। वीडियो में एक शख्स पूछता है कि ये हेडलाइट का क्या किया। इस पर बाइक पर बैठा व्यक्ति कहता है, ‘लंबा खर्च आ रहा था।

वायरल वीडियो

तो हमने दिमाग लगाया और अपने हाथ से बनाकर बोर्ड फिट कर दिया। इससे मोबाइल भी चार्ज कर लेते हैं और लाइट भी जला लेते हैं।’ बता दें कि शख्स बोर्ड में चार्जर लगाकर स्मार्टफोन चार्ज करता है और बल्ब होल्डर में बल्ब लगा है, जिसे चालू और बंद किया जा सकता है।

सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और आठ लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। लोग एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एलन मस्क के 50 मिस्ड कॉल’। दूसरे शख्स ने लिखा, ‘ये कोचिंग और कॉलेज किए बिना बने इंजीनियर हैं’।

हे प्रभु ये क्या हुआ इस बंदे के देसी जुगाड़ ने उड़ाए दिमाग के तोते, कूड़े में पड़ी ख़राब बाइक को बनाया E-Bike, होंगे मोबाइल चार्ज से लेकर अन्य फीचर्स…
तीसरे शख्स ने लिखा, ‘ये बारिश में बचेगा या फ्यूज उड़ जाएगा। बता दें कि बाइक के मॉडिफिकेशन का काफी ट्रेंड आ चुका है। लोग साइलेंशर का साउंड, हेड लाइट्स, बॉडी पार्ट्स और सीट वगैरह को अपने हिसाब से बदलवा लेते हैं। लेकिन इस वीडियो में शख्स ने अपनी साधारण बाइक को इलेक्ट्रॉनिक में ही बदल दिया है।
Also read this:-देश की नंबर वन बाइक Hero Splendor 2024 ने मचाया तहलका, नए स्पोर्टी लुक और माइलेज ने उड़ाया गर्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *