AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

डभरा में स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार, सीएचसी में संचालित हो रहा नवीन 30 बिस्तर वार्ड

रिपोर्टर -महेन्द्र कर्ष

सक्ती : कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के कुशल मार्गदर्शन में अब डभरा विकासखंड मुख्यालय में गर्भवती माताओं तथा सामान्य मरीजों हेतु स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार किया गया है। डभरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से पुरानी सीएचसी भवन में संचालित हो रहा था अब नवीन जिला गठन उपरांत कलेक्टर के निर्देशन में इस चिकित्सकीय संस्था में नवीन 20 बिस्तर वार्ड तथा नवीन 10 बिस्तर वार्ड निर्माण किया जा चुका है। उक्त वार्डों को मरीजों के आवश्यकता अनुरूप रूपांतरण कर सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है जिससे डभरा विकासखंड के आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके डभरा विकासखंड में चंद्रपुर प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र में मेडिकल आफिसर की पदस्थापना की जा चुकी है साथ ही ब्लॉक के मेडिकल आफिसर डॉ. एन.पी. मिश्रा के सेवानिर्वित्त होने के उपरांत डॉ माधुरी चंद्रा को नवीन बीएमओ का कार्य भाल सौंपा जा चुका है।ग्राम कांसा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस तरह कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरज सिंह राठौर द्वारा डभरा विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु निरंतर प्रयास जारी है जिससे क्षेत्र के आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *