Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG: NH-49 पर कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, शोभायात्रा देखकर घर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत; कार चालक घायल

Raigarh News : रायगढ़ जिले में रविवार रात एनएच-49 पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में कार चालक को भी चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Crime News : शख्स ने लड़की को छेड़ा, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक घटना; पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक, छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरामुड़ा निवासी बाइक सवार तीन युवक अमित राठिया (20), तरूण राठिया (16) और रितेश राठिया (16) रायगढ़ शहर में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखने गए थे। देर रात 11 बजे के आसपास घर जाते समय बाइक सवार तीनों युवक ग्राम गंजामुड़ा के पास एनएच-49 पर पहुंचे, तभी ट्रक को ओवरटेक करते समय बिलासपुर की तरफ से रही एक कार क्रमांक सीजी 10 एव्ही 5902 से बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

CG BREAKING: पूर्व आबकारी मंत्री लखमा की आज पेशी, जानें पूरा अपडेट

इस घटना में मौके पर ही अमित राठिया की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। रात में ही रितेश की मौत हो गई। वहीं, सुबह तीसरे घायल युवक अरूण राठिया की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कार चालक को भी गंभीर चोट आने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Related Articles