ChhattisgarhKorbaछत्तीसगढ
Hasdev River Accident : हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो के शव बरामद
![](https://inn24news.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-101.jpg)
Korba News : दर्री थाना क्षेत्र के हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। सुबह के समय सागर चौधरी का शव मिलते ही इलाके में मातम पसर गया। वहीं, दोपहर तक बचाव दल ने बजरंग प्रसाद का शव भी खोज निकाला।
बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने बताया कि दोनों शव जलकुंभी के नीचे फंसे हुए थे, जिस कारण तलाश में वक्त लगा।
Hasdev River Accident : हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो के शव बरामद
हालांकि, तीसरे युवक आशुतोष सोनकर का अब तक कोई पता नहीं चला है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उसे जल्द खोज लिया जाएगा।