Chhattisgarhछत्तीसगढ

गुरु खुशवंत साहेब ने मंदिर में किया मत्था टेका, परिवार ने मुक्ति धाम में सोलर लाइट की लगवाने की की अपील

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं शक्ति जिले के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब आज दो दिवसीय प्रवास पर प्रथम बार शक्ति पहुंचे जहां पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा अग्रसेन चौंक शक्ति में उनका आतिशी स्वागत किया गया, पश्चात गुरु खुशवंत साहेब श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के आग्रह पर हनुमान लला का दर्शन पूजन कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना करते हुए अपने आत्मीय स्वागत के लिए मंदिर परिवार के प्रति साधुवाद करते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

इन पलों में मंदिर परिवार की ओर से मंत्री गुरु साहेब को शक्ति नगर के प्रसिद्ध मुक्ति धाम तथा मंदिर परिसर में सोलर लाइट लगवाने हेतु आग्रह पत्र भेंट किया गया जिसे धर्म गुरु खुशवंत ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मंदिर परिवार के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल से समुचित पहल का आश्वासन दिया। इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हमारा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार, सक्ती धर्म अध्यात्म के साथ अपने सामाजिक सरोकारों को लेकर सतत प्रयत्नशील है। विदित हो कि स्वर्ग रथ का संचालन तथा मुक्तिधाम की आकर्षक रख_रखाव व सुंदर व्यवस्था की लिए श्री सिद्ध हनुमान परिवार के प्रयत्न को लोगों के द्वारा हमेशा सराहना की जाती है फलस्वरूप इस क्रम में रात्रि में भी उचित प्रकाश व्यवस्था व रख_रखाव के लिए सोलर लाइट समय की मांग है जिसके लिए नव नियुक्त प्रभारी मंत्री के आश्वासन से हनुमान परिवार आश्वन्वित है कि आम जनों के हित में मंदिर परिवार का प्रयास शीघ्र ही मूर्तरूप लेगा।

आज इस अवसर पर मंत्री के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराने के साथ ही वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया तथा नारायण मौर्य कोंडके ने मंत्री खुशवंत साहेब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुनः पधारने का आग्रह किया तथा मंदिर परिवार के अमित तंबोली, सोनू देवांगन,महेंद्र गबेल, पप्पू खर्रा, सुरेश आदि ने मंत्री खुशवंत साहेब पर पुष्पवर्षा कर उनका जोशीला स्वागत किया।